श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर व पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

बताया कि कथा के दौरान केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और बिहार विधान परिषद के सदस्य जीवन कुमार बक्सर पहुंचेंगे और कथा श्रवण करेंगे.










                                           


  • एमएलसी जीवन कुमार भी होंगे उपस्थित
  • आयोजक विजय मिश्र ने दी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अंतरराष्ट्रीय संत देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज की श्रीमद्भागवत कथा में कई विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने की पुष्टि हुई है. कार्यक्रम के आयोजक विजय मिश्र ने बताया कि कथा के दौरान केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और बिहार विधान परिषद के सदस्य जीवन कुमार बक्सर पहुंचेंगे और कथा श्रवण करेंगे.

आयोजक के अनुसार अतिथियों के स्वागत की विशेष तैयारी की जा रही है. आयोजन स्थल पर सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था और मंच की सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इन नेताओं की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ जाएगी.

श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आईटीआई मैदान में किया गया है. प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से कथा आरंभ होगी. आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचें और शांतिपूर्ण वातावरण में कथा श्रवण करें. प्रमुख अतिथियों के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में भी उत्सुकता देखी जा रही है.










Post a Comment

0 Comments