खासतौर पर डुमरांव विधानसभा सीट पर फोकस किया गया. सोनू सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्थानीय कार्यकर्ताओं के उत्साह, संगठन की स्थिति और जनता की अपेक्षाओं की जानकारी दी.
- दिल्ली में हुई मुलाकात में बक्सर जिला संगठन की गतिविधियों पर भी हुई बात
- चिराग पासवान ने संगठन को मजबूत करने के दिए निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से बक्सर जिले के वरिष्ठ लोजपा(रा.) नेता और पूर्व जिला पार्षद सोनू सिंह ने दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों, पार्टी की मजबूती और बक्सर जिला संगठन की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई.
बैठक में खासतौर पर डुमरांव विधानसभा सीट पर फोकस किया गया. सोनू सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्थानीय कार्यकर्ताओं के उत्साह, संगठन की स्थिति और जनता की अपेक्षाओं की जानकारी दी. चिराग पासवान ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और संगठन को और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सोनू सिंह ने बताया कि उन्होंने चिराग पासवान से आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ डुमरांव सीट की संभावनाओं पर भी गहन विमर्श किया. उन्होंने कहा कि लोजपा(रा.) की नीतियों और चिराग पासवान के नेतृत्व पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है.
स्थानीय स्तर पर इस मुलाकात को बक्सर की राजनीति में अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि आगामी चुनाव में लोजपा(रा.) डुमरांव सीट पर मजबूती से दावेदारी करेगी. बैठक के बाद सोनू सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत करने में जुट जाएं.
0 Comments