कोषागार पदाधिकारी पर हमला मामले में सनसनीखेज खुलासा, सहकर्मी पर आरोप ..

बताया कि घायल पदाधिकारी का फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है. उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.




                                         





  • आरोप - सहकर्मी ने भेजे थे भाड़े के गुंडे
  • नगर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी, पुलिस जांच में जुटी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : वरीय कोषागार पदाधिकारी सुकर पासवान पर सोमवार की शाम हुए हमले के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में पदाधिकारी ने अपने ही कार्यालय के सहकर्मी राजवंश कुमार पर हमला करवाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि राजवंश ने भाड़े के गुंडों को भेजकर उन पर जानलेवा हमला कराया. नगर थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गौरतलब है कि सोमवार की शाम नगर थाना क्षेत्र स्थित किराए के मकान में रह रहे सुकर पासवान पर पांच हमलावरों ने घर में घुसकर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए थे. हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पड़ोसियों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें छुट्टी दे दी. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि घायल पदाधिकारी का फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है. उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इस घटना को लेकर चारों ओर निंदा का माहौल है. वार्ड संख्या 13 के पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और इस पर गहन विचार की आवश्यकता है. जब एक वरीय पदाधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रिंकू यादव ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस तरह की घटनाएं प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं. उन्होंने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की.







Post a Comment

0 Comments