पूर्व वार्ड पार्षद पर जानलेवा हमला, विधायक पर लगाए आरोप ..

आरोप लगाया कि विकास योजनाओं पर सरकार का पक्ष रखने के कारण स्थानीय विधायक और उनके समर्थक नाराज रहते हैं. उन्हें आशंका है कि इन्हीं की मिलीभगत से यह हमला कराया गया है.
वार्ड पार्षद से बात करते थानाध्यक्ष





                                         





  • सुबह मंदिर जाते वक्त लोहे की रोड से हमला
  • पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर जताई विधायक और समर्थकों पर आशंका

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : डुमरांव नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार पर शनिवार अहले सुबह जानलेवा हमला हुआ. जानकारी के अनुसार वह रोज की तरह महादेव मंदिर जा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावर ने लोहे की रोड से उनके सिर और हाथ पर वार कर दिया. गंभीर चोट लगने के बाद किसी तरह वह घर पहुंचे और स्वजनों की मदद से इलाज कराया.

इस घटना को लेकर धीरज कुमार ने थाने में आवेदन दिया है. अपने आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि विकास योजनाओं पर सरकार का पक्ष रखने के कारण स्थानीय विधायक और उनके समर्थक नाराज रहते हैं. उन्हें आशंका है कि इन्हीं की मिलीभगत से यह हमला कराया गया है.

उन्होंने बताया कि घटना शनिवार सुबह करीब 3:20 बजे की है. वह मंदिर में पूजा करने जा रहे थे, तभी अचानक पीछे से हमला किया गया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

इस मामले में थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच शुरू कर दी गई है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.







Post a Comment

0 Comments