यह आयोजन हर वर्ष डीके मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर किया जाता है, जिसमें जरूरतमंदों को वस्त्र और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की जाती है. इस बार भी यह कार्यक्रम बक्सर नगर स्थित गोयल धर्मशाला में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
- रीजनल रूरल ग्रामीण बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने किया वार्षिक आयोजन
- डीके मुखर्जी के संघर्ष से मिला बैंक कर्मियों को केंद्र सरकार के मानक अनुसार वेतन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रीजनल रूरल ग्रामीण बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन की ओर से अपने नेता डीके मुखर्जी की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाई गई. यह आयोजन हर वर्ष डीके मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर किया जाता है, जिसमें जरूरतमंदों को वस्त्र और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की जाती है. इस बार भी यह कार्यक्रम बक्सर नगर स्थित गोयल धर्मशाला में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के ऑल इंडिया संगठन जॉइंट सेक्रेटरी तथा आरा-बक्सर यूनिट के चीफ एडवाइजर नागेंद्र नाथ ओझा ने जानकारी दी कि ग्रामीण बैंक देश के एक बड़े ग्रामीण तबके को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रमुख माध्यम है. उन्होंने बताया कि पहले ग्रामीण बैंक के कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित वेतन की सुविधा प्राप्त थी, लेकिन डीके मुखर्जी के संघर्ष के कारण अब उन्हें केंद्र सरकार के मानक के अनुसार वेतन और पेंशन की सुविधा मिल रही है. यह उनके अथक प्रयासों का परिणाम है कि ग्रामीण बैंक के कर्मचारी आज बेहतर सुविधाओं का लाभ उठा पा रहे हैं.
डीके मुखर्जी को याद करते हुए संगठन के सदस्यों ने बताया कि वे एक संघर्षशील नेता थे, जिन्होंने बैंक कर्मचारियों के हितों के लिए जीवनभर संघर्ष किया. उनके प्रयासों के कारण ही आज बैंक कर्मियों को विभिन्न सुविधाएं मिल रही हैं. उनकी पुण्यतिथि के मौके पर यह आयोजन करना संगठन के सदस्यों के लिए सम्मान की बात है. इस कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता करना संगठन की एक प्रमुख पहल बन गई है.
कार्यक्रम के दौरान बैंक के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य ईश्वर चंद्र शर्मा ने कहा कि डीके मुखर्जी ने कर्मचारियों के अधिकारों के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज के कमजोर वर्गों को मदद मिलती है और साथ ही दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक सशक्त माध्यम भी मिलता है.
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किए गए। इसके अलावा, कुछ लोगों को खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक सामान भी प्रदान किया गया. संगठन के सदस्यों ने बताया कि यह पहल हर वर्ष की जाती है और आने वाले वर्षों में इसे और व्यापक स्तर पर आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है. संगठन के अन्य सदस्यों ने भी इस आयोजन में भाग लिया और जरूरतमंदों की मदद के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई.
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने डीके मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी और उनके संघर्षों को याद किया. बैंक कर्मचारियों ने उनके आदर्शों को अपनाने और समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करने की प्रतिबद्धता दोहराई. कार्यक्रम के सफल आयोजन में संगठन के विभिन्न सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई.
इस तरह, डीके मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक माध्यम बना, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का भी अवसर प्रदान किया. संगठन के सदस्यों ने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प लिया.
मौके पर नागेंद्र नाथ ओझा, रीता दुबे, नारायण पाठक, पी के पांडेय, पीएस पांडेय, ईश्वर चंद्र शर्मा, महेंद्र चौधरी एके ओझा अरविंद सिंह, विश्वनाथ ओझा, इंदु भूषण ओझा, अशोक सिंह राम कुमार तिवारी एवं आर एन शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे.
वीडियो :
0 Comments