वीडियो : पांच युवक गिरफ्तार. देशी-विदेशी शराब की बोतलों के साथ दो बाइक्स भी जब्त

वीर कुंवर सिंह सेतु और जहाज घाट के आसपास अलग-अलग जगहों से पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से देशी और विदेशी शराब की खेप के साथ के साथ दो बाइक भी जब्त की गई है.

 वीडियो : 









                                           




 

  • वीर कुंवर सिंह सेतु और जहाज घाट पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई
  • यूपी से बिहार शराब ला रहे युवकों को चेक पोस्ट पर पकड़ा गया

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वीर कुंवर सिंह सेतु और जहाज घाट के आसपास अलग-अलग जगहों से पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से देशी और विदेशी शराब की खेप के साथ के साथ दो बाइक भी जब्त की गई है.

पहली कार्रवाई बुधवार की रात करीब 9 बजे की गई, जब वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित चेक पोस्ट पर यूपी की ओर से आ रहे दो बाइक सवारों को रोका गया. तलाशी के दौरान उनके बैग से 20 पीस केन बीयर (500 एमएल प्रति केन) और 10 टेट्रा पैक देशी शराब (200 एमएल प्रति पैक) बरामद की गई. कुल 12 लीटर शराब मिलने पर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए युवकों की पहचान दीपक कुमार कसेरा, निवासी धनसोई बाजार और अनिल कुमार गुप्ता, निवासी जलालपुर के रूप में हुई है. इनके पास से एक बाइक भी जब्त की गई है.

दूसरी कार्रवाई में वीर कुंवर सिंह सेतु के जरिए बक्सर में प्रवेश कर रहे चितबड़ागांव (उत्तर प्रदेश) निवासी रवि गुप्ता और इटाढ़ी बाजार निवासी महादेव वर्मा को पकड़ा गया. इनके पास से दो बोतल शराब और एक बाइक बरामद की गई है.

तीसरी गिरफ्तारी जहाज घाट के पास से हुई, जहां जल मार्ग से शराब ला रहे बीरबल कुमार चौधरी को उत्पाद विभाग ने धर दबोचा. उसने अपना पता सरस्वती गांव, थाना इटरी बताया. उसके पास से 45 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद की गई है.

उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन कुमार ने बताया कि यूपी-बिहार सीमा पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. स्कैनर की मदद से वाहनों की गहन जांच की जा रही है ताकि शराब तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments