गेट बंद था और मालगाड़ी स्टेशन से गुजर रही थी, तभी एक युवती हड़बड़ाहट में ट्रैक पार करने लगी. तभी सामने से आती मालगाड़ी को देखकर वह समझ नहीं पाई कि क्या करे और घबराहट में सीधे ट्रैक के बीचोंबीच लेट गई.
- मालगाड़ी के नीचे से सुरक्षित निकली युवती, लोगों ने कहा- 'जाको राखे साईंयां मार सके न कोय'
- डुमरांव रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ चौंकाने वाला हादसा
- हड़बड़ाहट में ट्रैक पर लेट गई युवती, बाल-बाल बची जान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 'जाको राखे साईंयां मार सके न कोय'—यह कहावत मंगलवार को डुमरांव में उस वक्त साकार हो उठी, जब एक युवती मालगाड़ी के नीचे से सुरक्षित निकल गई. सुबह करीब 9.30 बजे डुमरांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पास यह हैरान कर देने वाली घटना घटी. गेट बंद था और मालगाड़ी स्टेशन से गुजर रही थी, तभी एक युवती हड़बड़ाहट में ट्रैक पार करने लगी. तभी सामने से आती मालगाड़ी को देखकर वह समझ नहीं पाई कि क्या करे और घबराहट में सीधे ट्रैक के बीचोंबीच लेट गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मालगाड़ी काफी लंबी थी और पूरी ट्रेन युवती के ऊपर से गुजर गई, लेकिन चमत्कारिक रूप से उसे एक खरोंच तक नहीं आई. जैसे ही गाड़ी गुजर गई, युवती खुद उठ खड़ी हुई और बिना किसी डर या घबराहट के अपने गंतव्य की ओर बढ़ गई. आसपास के लोग, जो उसे बचाने दौड़े थे, यह देखकर स्तब्ध रह गए. कुछ पल के लिए सबकी सांसें थम गई थीं, लेकिन जब युवती सकुशल खड़ी हो गई तो लोग राहत की सांस लेते हुए बोले—"जाको राखे साईंयां, मार सके न कोय."
इस लोमहर्षक दृश्य का एक वीडियो भी मौके पर मौजूद एक युवक ने बना लिया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. करीब पांच सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती रेल की पटरी के बीच लेटी हुई है और मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर रही है. वीडियो में यह भी साफ दिख रहा है कि गाड़ी गुजरने के बाद कुछ लोग उसे बचाने दौड़ते हैं, लेकिन वह पहले ही खड़ी हो जाती है.
युवती की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि वह डुमरांव की रहने वाली है और किसी विद्यालय में शिक्षिका है. आशंका जताई जा रही है कि वह स्कूल जाने के दौरान बंद रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी और तभी अचानक मालगाड़ी आ गई. घबराहट में उसने अपनी जान बचाने के लिए पटरी के बीच लेटना ही बेहतर समझा.
घटना के बाद रेलवे प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह मामला रेलवे सुरक्षा के लिहाज से गंभीर है. एक ओर जहां यह युवती की किस्मत का करिश्मा माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर यह भी सवाल उठता है कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि डुमरांव स्टेशन के पास स्थित इस क्रॉसिंग पर अकसर गेट बंद होने के बावजूद लोग जल्दी में ट्रैक पार करने की कोशिश करते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है. इस घटना ने न सिर्फ लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, बल्कि रेलवे और प्रशासन को भी सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है.
0 Comments