विश्व स्वास्थ्य दिवस पर चिकित्सक ने मरीजों के साथ काटा केक, किया जागरूक

कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, प्रदूषण से बचें और हरी सब्जियों का सेवन नियमित रूप से करें.










                                           



- स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने और प्रदूषण से बचाव पर दिया गया जोर
- केक काटकर किया गया शुभारंभ, डॉक्टरों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : साबित खिदमत फाउंडेशन एवं मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय मंच के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शशि भूषण ने केक काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के ही दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) की स्थापना हुई थी, और इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, प्रदूषण से बचें और हरी सब्जियों का सेवन नियमित रूप से करें.

इस दौरान साबित खिदमत अस्पताल के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम ने बताया कि वह बीते 8-9 वर्षों से लगातार विश्व स्वास्थ्य दिवस मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बक्सर की जलवायु को बचाने के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है. उन्होंने आह्वान किया कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और समाज में यह संदेश फैलाना चाहिए कि स्वच्छता और हरियाली ही स्वस्थ जीवन का आधार है. उन्होंने लोगों से रोजाना दुआ और प्रार्थना करने, चिंता से दूर रहने, नमक व चीनी का सीमित सेवन करने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की.

दंत चिकित्सक डॉक्टर खालिद राजा ने मौखिक स्वच्छता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि ओरल कैविटी से जुड़ी बीमारियां अक्सर नजर नहीं आतीं, लेकिन नियमित सफाई और देखभाल से इनसे बचाव संभव है. उन्होंने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलती है.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर वसीम अहमद, सरफराज, सोनू, सैफुल्लाह, मीणा अफसर, अनीता, जगनारायण, गांधीधाम सुदामा, मैसूर बिना, पम्मी, सोनू, नजम, तमन्ना, बबीता, अनवरी, रामाशीष, गुलाब, राजेश, जमील, रामनिवास, रुकसाना, इम्तियाज, मनीष, विकास, अंजलि, सनम और जन सुराज नेता साबित रोहतासवी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.










Post a Comment

0 Comments