पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा इस उल्लेखनीय कार्य की सराहना करते हुए संबंधित अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया है. यह पुरस्कार न केवल उनकी कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है, बल्कि अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है.
- मार्च माह में कांड निष्पादन में दिखाई सतर्कता और ईमानदारी
- कुल 19 पुलिस अधिकारियों को दी गई पुरस्कार राशि
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मार्च 2025 में त्वरित और संवेदनशील अनुसंधान कार्य करते हुए कई मामलों का सफल निष्पादन किया गया. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा इस उल्लेखनीय कार्य की सराहना करते हुए संबंधित अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया है. यह पुरस्कार न केवल उनकी कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है, बल्कि अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है.
पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को उनके निष्पादित कांडों की संख्या के आधार पर सम्मानित किया गया. चक्की थाना के पु०अ०नि० मुनचुन बैठा को सर्वाधिक 7 मामलों का निष्पादन करने के लिए 1750 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई. इसी क्रम में सोनवर्षा थाना के पु०अ०नि० भगवान प्रसाद और राजपुर थाना के स०अ०नि० रविशंकर कुमार को 6-6 मामलों के निष्पादन पर 1500-1500 रुपये प्रदान किए गए.
बगेनगोला, राजपुर, कृष्णाब्रह्म और अन्य थानों के कई पुलिस पदाधिकारी, जिन्होंने 5-5 कांडों का निष्पादन किया, उन्हें 1250 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई. इन अधिकारियों में पु०अ०नि० रामाशंकर तिवारी, जय प्रकाश कुमार, रविन्द्रनाथ पाल, कपिलदेव राम, स०अ०नि० अनिल कुमार और पी०टी०सी० रंजीत पासवान शामिल हैं.
इसके अलावा, नगर, मुरार, राजपुर, धनसोई, कृष्णाब्रह्म, नया भोजपुर और अन्य थानों के उन अनुसंधानकर्ताओं को, जिन्होंने 4-4 मामलों का निष्पादन किया, 1000-1000 रुपये की पुरस्कार राशि से नवाजा गया. इस सूची में पु०अ०नि० अवधेश यादव, ब्यूटी कुमारी, अनिशा भारती, बाला लखिन्दर सिंह, सुदर्शन राम, धीरज कुमार, अमृत लाल, संतोष कुमार, कुमार सुमित और पप्पु कुमार शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ये पुरस्कार उनकी मेहनत और सतर्कता का प्रमाण हैं. ऐसे प्रोत्साहन से पुलिस बल के अन्य सदस्य भी प्रेरित होंगे और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से करेंगे. उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी तरह पुलिसकर्मी सजग रहकर अपराधों के निराकरण में तत्परता दिखाएंगे.
0 Comments