उन्होंने दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार भारी बहुमत से बनेगी और महागठबंधन का पूरी तरह सफाया हो जाएगा.
![]() |
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात्ज संतोष राय (दाएं से तीसरे) |
- झारखंड और बिहार की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं संतोष राय
- नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं, भाजपा और संघ से भी अच्छे संबंध
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के खनिता गांव निवासी और झारखंड की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा चुके संतोष राय को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का प्रदेश राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है. छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय संतोष राय झारखंड के कद्दावर नेता सरयू राय के भतीजे हैं और पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश मंत्री जैसे अहम पदों पर भी रह चुके हैं.
संतोष राय का पारिवारिक और राजनीतिक संबंध बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तो है ही, साथ ही उनका संपर्क भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कई बड़े नेताओं से भी रहा है. पंचायत राजनीति में भी उनकी भागीदारी रही है, जहां उनकी धर्मपत्नी हरपुर जलवासी पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं.
जदयू द्वारा प्रदेश राजनीतिक सलाहकार बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में संतोष राय ने कहा, “मैं पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में काम करना मेरे लिए गौरव की बात है. जिस बिहार मॉडल ने राज्य को नई पहचान दी है, उसकी विकास यात्रा का हिस्सा बनना सौभाग्य है.”
उन्होंने दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार भारी बहुमत से बनेगी और महागठबंधन का पूरी तरह सफाया हो जाएगा.
संतोष राय की इस नियुक्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, मालिकार्जुन राय, रंजन सिंह, महावीर मधेसिया, सुनील कुशवाहा, विकास राय, आशु राय, लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी, धीरज चौबे, प्रशांत त्रिवेदी, राहुल दुबे, अश्विनी तिवारी, गोलू राय, बरमेश्वर निषाद, लाला बाबा, धनजी तिवारी, संजीव तिवारी और भाष्कर सिंह समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि संतोष राय की नियुक्ति से जदयू को बिहार की राजनीति में सांगठनिक मजबूती मिलेगी और यह कदम आगामी चुनाव में पार्टी की रणनीतिक तैयारियों को और धार देगा.
टैग्स: जदयू, संतोष राय, बिहार राजनीति, नीतीश कुमार, NDA बिहार, बक्सर न्यूज, JDU Political Advisor, बिहार विधानसभा चुनाव 2025.
0 Comments