चौसा नगर पंचायत के लिए विकास की सौगात, थर्मल पावर प्लांट की आर एंड आर नीति के तहत मंजूर हुईं योजनाएं ..

बक्सर थर्मल पावर प्लांट की पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (आर एंड आर) नीति के तहत प्रभावित क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई.

बैठक में मौजूद सांसद व अन्य

 









                                           





- सांसद सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में शव वाहन, विवाह भवन, खेल मैदान और लाइब्रेरी को मिली स्वीकृति.

- श्मशान घाट पर हाई मास्ट लाइट, शेड और सामुदायिक भवन की भी मंजूरी, कई विभागीय अधिकारी रहे उपस्थित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : निर्माणाधीन बक्सर थर्मल पावर प्लांट की पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (आर एंड आर) नीति के तहत प्रभावित क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने की. बैठक में चौसा नगर पंचायत क्षेत्र के लिए कई विकास योजनाओं पर मुहर लगी.

मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार यादव द्वारा चौसा नगर पंचायत में शव वाहन, नरबतपुर में मैरिज हॉल, वार्ड संख्या 13 के कनक नारायणपुर मौजा में विवाह भवन, 100 बच्चों के लिए लाइब्रेरी तथा अखौरीपुर गोला पर खेल मैदान और स्टेडियम की मांग की गई. सांसद सुधाकर सिंह ने इन सभी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की.

इसके अलावा चौसा श्मशान घाट पर हाई मास्ट लाइट लगाने, शव दहन के लिए पांच शेड निर्माण, पेयजल सुविधा और सामुदायिक भवन की भी स्वीकृति दी गई. बैठक में सदर विधायक मुन्ना तिवारी, जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह, अपर समाहर्ता अनुपम सिंह, भू-अर्जन पदाधिकारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार, अंचलाधिकारी चौसा, सिविल सर्जन तथा प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी विष्णुकांत राय समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments