मौके पर लाल बाबा आश्रम के महंत पंडित सुरेंद्र जी महाराज तथा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा ब्रह्मपुर स्थित श्री त्रिदंडी स्वामी सेवा आश्रम के पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. धर्मेन्द्र जी महाराज के साथ ही आजाद सिंह राठौड़ व अन्य श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे.
- बक्सर के सतीघाट स्थित लाल बाबा आश्रम में आयोजित होगा सप्ताहभर का भक्ति आयोजन
- कथा वाचन करेंगे ब्रह्मपुर के पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. धर्मेन्द्र जी महाराज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बक्सर जिले के सतीघाट स्थित लाल बाबा आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. यह दिव्य आयोजन 03 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर 09 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से सायं 07 बजे तक संपन्न होगा. कथा के समापन उपरांत 10 जुलाई को भव्य भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा. गुरुवार को इसकी शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई रामरेखा घाट से श्रद्धालु पवित्र गंगाजल कलश में भर कर लाल बाबा आश्रम के लिए रवाना हुए. मौके पर लाल बाबा आश्रम के महंत पंडित सुरेंद्र जी महाराज तथा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा ब्रह्मपुर स्थित श्री त्रिदंडी स्वामी सेवा आश्रम के पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. धर्मेन्द्र जी महाराज के साथ ही आजाद सिंह राठौड़ व अन्य श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे.
कथा आरंभ से पूर्व 03 जुलाई, गुरुवार की सुबह 07 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कलश लेकर भाग लेंगे. नगर में धार्मिक वातावरण का संचार होगा और गगनभेदी जयकारों के साथ वातावरण भक्तिमय बन जाएगा.
श्रीमद् भागवत कथा का वाचन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा ब्रह्मपुर स्थित श्री त्रिदंडी स्वामी सेवा आश्रम के पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. धर्मेन्द्र जी महाराज के द्वारा किया जाएगा. वे अपनी ओजस्वी वाणी से सात दिवसीय कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्त ध्रुव, प्रह्लाद, भक्त व्रजवासी, उद्धव-संवाद आदि प्रसंगों का विस्तार से वर्णन करेंगे.
इस आयोजन का संयोजन लाल बाबा आश्रम, सतीघाट, बक्सर के समस्त भक्तगणों द्वारा किया गया है. आश्रम के महंत सुरेन्द्र जी महाराज ने सभी श्रद्धालुजनों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण का पुण्य लाभ प्राप्त करें और गुरु पूर्णिमा पर्व को अध्यात्मिक भाव से मनाएं. उन्होंने बताया कि यह आयोजन सभी के आध्यात्मिक उत्थान और सत्संग प्रेम को समर्पित है.
0 Comments