पुलिस ने दो शातिर चोरों के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. इनके पास से न केवल डीइओ कार्यालय से चुराया गया सामान, बल्कि दो अन्य घटनाओं से जुड़े कीमती वस्तुएं भी बरामद की गई हैं.
- सोना-चांदी से लेकर एलइडी टीवी तक बरामद, अभियुक्त को आश्रय देने वाली महिला भी गिरफ्त में
- एसडीपीओ बोले – चोरी का सामान खरीदने वाले भी अब नहीं बचेंगे
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में हुई चोरी की वारदात के खुलासे के साथ ही नगर थाना पुलिस ने जिले में सक्रिय चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. इनके पास से न केवल डीइओ कार्यालय से चुराया गया सामान, बल्कि दो अन्य घटनाओं से जुड़े कीमती वस्तुएं भी बरामद की गई हैं.
बरामद सामान में सोने-चांदी के गहनों के साथ एलईडी टीवी, सीसीटीवी का डीवीआर और पेन ड्राइव भी शामिल हैं. बताया गया कि यह वारदात 21 जून की रात को हुई थी. चोरों ने गेट को धारदार हथियार से काटकर अंदर प्रवेश किया और फिर कई महंगे सामानों पर हाथ साफ किया. अगले दिन घटना की सूचना नगर थाना को दी गई थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई जिसमें नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रफुल्ल कुमार, कुंदन कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने महदह निवासी सोनल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. वह नशे का आदी है और पूर्व में भी कई बार चोरी में जेल जा चुका है.
पूछताछ में सोनल ने यह स्वीकार किया कि उसने नहर विभाग के कर्मी के घर समेत नगर थाना क्षेत्र की दो अन्य चोरियों को भी अंजाम दिया है. उसकी निशानदेही पर बुधनपुरवा निवासी मोनु उर्फ कृष्णा कुमार को भी गिरफ्तार किया गया.
इन चोरों ने चोरी किए गहने बुधनपुरवा की रिंकू देवी को बेचे जबकि इलेक्ट्रॉनिक सामान शांतिनगर निवासी सोना देवी और नसीम खान को बेचे गए. पुलिस ने इन तीनों खरीददारों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
बरामद सामान में दो जोड़ी दुल्हन पायल, चार जोड़ी बिछिया, बारह चांदी के सिक्के, दो सोने की नथ, सोने की चेन, अंगूठी, झुमका, दो एलईडी टीवी, डीवीआर, चार पेन ड्राइव, स्टेबलाइजर और डोर बेल शामिल हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि सोनल, रिंकू देवी के यहां ही रहकर खाना-पीना करता था और वहीं से चोरी की योजना बनाता था. उन्होंने इस कार्रवाई को टीमवर्क और तकनीकी जांच का नतीजा बताया और टीम को सम्मानित करने की अनुशंसा की है. साथ ही आम लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके.
वीडियो :
0 Comments