कहा कि धीरेंद्र मिश्रा का प्रशासनिक दृष्टिकोण, संवेदनशीलता और जनहित के प्रति सजगता उन्हें एक आदर्श पदाधिकारी बनाती है. पूर्व एसडीएम ने अपने संदेश में कहा कि सबके सहयोग से ही प्रशासन अपना काम कर पाती है. निश्चित रूप से बक्सरवासियों ने उन्हें वह सहयोग प्रदान किया.
![]() |
सम्मानित करते लोग |
- भगवान राम की प्रतिमा और अंगवस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित
- सैकड़ों लोगों ने दी शुभकामनाएं, कार्यकाल की जमकर हुई सराहना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेडक्रॉस सोसाइटी बक्सर के सभागार में शनिवार को एक भावुक पल उस समय देखने को मिला जब पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा को सम्मानित करते हुए उन्हें विदाई दी गई. समारोह में उनके अब तक के प्रशासनिक योगदान को याद करते हुए उपस्थितजनों ने खुलकर उनकी प्रशंसा की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने की, जबकि सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी और वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी ने संयुक्त रूप से भगवान राम की प्रतिमा और अंगवस्त्र भेंट कर धीरेंद्र मिश्रा को सम्मानित किया. इसके साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष कमरून निशा फरीदी ने भी अंगवस्त्र भेंट कर शुभकामनाएं दीं.
समारोह में पाहवा बेंच के सम्मानित सदस्य और बक्सर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मिश्रा के कार्यकाल की सराहना की. वक्ताओं ने कहा कि धीरेंद्र मिश्रा का प्रशासनिक दृष्टिकोण, संवेदनशीलता और जनहित के प्रति सजगता उन्हें एक आदर्श पदाधिकारी बनाती है. पूर्व एसडीएम ने अपने संदेश में कहा कि सबके सहयोग से ही प्रशासन अपना काम कर पाती है. निश्चित रूप से बक्सरवासियों ने उन्हें वह सहयोग प्रदान किया.
इस मौके पर अधिवक्ता सुरेश संगम, चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, रेडक्रॉस आपदा प्रभारी राजीव सिंह, बजरंगी मिश्र, प्रियेश कुमार, सतीश त्रिपाठी, हनुमान अग्रवाल, सुमित मानसिंहका, लायंस क्लब से ऋषि, रितेश उपाध्याय, कांग्रेस प्रवक्ता स्नेहाशीष वर्धन, वरिष्ठ नेता डॉ मनोज पांडेय, जदयू नेता संजय सिंह राजनेता, निक्कू तिवारी, बंटी शाही, संजय सिंह, सचिन राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का समापन आत्मीयता और सम्मान के वातावरण में हुआ, जिसमें धीरेंद्र मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बक्सर की जनता का स्नेह और सहयोग हमेशा उनके साथ रहेगा.
0 Comments