कहा कि रक्तदाताओं का यह सम्मान वास्तव में पूरे समाज का सम्मान है. उन्होंने संस्था ‘ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग (ब्लड)’ की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में सकारात्मक प्रेरणा भरते हैं और उन्हें सेवा के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
- शॉल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित हुए सैकड़ों रक्तदाता, युवाओं में सेवा का नया जोश
- डॉ सीएम सिंह, डॉ दिलशाद व डॉ श्रवण तिवारी ने किया संबोधित, रक्तदान को बताया सबसे बड़ी मानव सेवा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और भगवान श्रीराम की शिक्षा स्थली बक्सर में गुरुवार को ‘ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग (ब्लड)’ संस्था द्वारा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन वैष्णवी होटल परिसर में भव्य रूप से किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी एजीएम रविन्द्र कुमार राय, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, मां तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक के डॉ पी.के. पांडेय, नगर परिषद बक्सर की अध्यक्ष कमरून निशा फरीदी, भारत विकास परिषद की वर्षा पांडेय तथा मां ब्लड सेंटर के संस्थापक मुकेश हीसरिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम में संपूर्ण बिहार के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों से पहुंचे रक्तवीर एवं रक्तवीरांगनाओं को साल, मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ब्लड बक्सर टीम से सुमित मानसिंहका, रविशंकर शर्मा, प्रवीण रंजन, अखिलेंद्र चौबे, गौरव श्रीवास्तव, आनंद यादव, प्रिंस कुमार, प्रियेश, प्रभा तथा इंद्र लोक वाणी, माखन भोग हीरो, लोयोला स्कूल बक्सर आदि का विशेष योगदान रहा, जिन्हें संस्था की ओर से सम्मानित कर आभार प्रकट किया गया.
वक्ताओं ने रक्तदान को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया. डॉ सीएम सिंह ने कहा कि रक्तदान से न केवल किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जाती है, बल्कि यह शरीर के लिए भी लाभदायक होता है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं.
रोटरी अध्यक्ष व प्रख्यात चिकित्सक डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि रक्तदाताओं का यह सम्मान वास्तव में पूरे समाज का सम्मान है. उन्होंने संस्था ‘ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग (ब्लड)’ की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में सकारात्मक प्रेरणा भरते हैं और उन्हें सेवा के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
रेडक्रॉस सोसाइटी बक्सर के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने रक्तदान को सामाजिक कर्तव्य बताते हुए कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान अवश्य करना चाहिए. उन्होंने रक्तवीरों को समाज के सच्चे नायक बताया तथा ब्लड संस्था के संस्थापक प्रियेश के द्वारा किए गए इस आयोजन के लिए उनकी सराहना की.
कार्यक्रम का मंच संचालन अधिवक्ता सुरेश संगम ने प्रभावशाली ढंग से किया. कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक प्रियेश ने सभी सम्मानित रक्तदाताओं, अतिथियों और सहयोगी संगठनों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के उन अनदेखे नायकों को सम्मानित करने का एक छोटा प्रयास है, जो हर संकट की घड़ी में निःस्वार्थ रक्तदान कर मानवता की सेवा करते हैं.
इस अवसर पर डॉ अन्वी राय, डॉ शिखा राय, संतोष चौबे, उद्यमी संघ के जिलाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह एवं समाधि ऑक्यूपेशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम ने रक्तदान जैसे महाअभियान को सामाजिक स्तर पर मजबूती प्रदान करते हुए यह संदेश दिया कि ‘जीवन की सुंदरता निःस्वार्थ दान में है.’
0 Comments