कोचिंग टीचर ने तार-तार की मर्यादा, नाबालिग को किया गर्भवती, गर्भपात कराने वाले चिकित्सक भी गिरफ्तार ..

शिक्षक ने छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उनके बीच शारीरिक संबंध बन गए. इससे छात्रा गर्भवती हो गई. जब छात्रा ने यह बात शिक्षक को बताई तो वह उसे लेकर जासो रोड स्थित अजय कुमार मौर्य के क्लिनिक पर पहुंचा.

प्रतीकात्मक तस्वीर









                                           





- बरुणा गांव की घटना, जासो रोड स्थित अवैध क्लिनिक में कराया गया गर्भपात
- महिला थाने की पुलिस की तत्परता से आरोपी शिक्षक व कथित डॉक्टर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के बरुणा गांव में एक कोचिंग संचालक द्वारा नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंसा कर उसका शारीरिक शोषण करने और फिर गर्भवती होने पर अवैध तरीके से गर्भपात कराने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक और गर्भपात कराने वाले कथित चिकित्सक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सूत्रों के अनुसार, आरोपी विनय कुमार बरुणा गांव में कोचिंग चलाता है, जहां एक नौंवी कक्षा की छात्रा पढ़ाई करती थी. इसी दौरान शिक्षक ने छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उनके बीच शारीरिक संबंध बन गए. इससे छात्रा गर्भवती हो गई. जब छात्रा ने यह बात शिक्षक को बताई तो वह उसे लेकर जासो रोड स्थित अजय कुमार मौर्य के क्लिनिक पर पहुंचा, जहां अवैध रूप से उसका गर्भपात कराया गया.

गर्भपात के अगले दिन शिक्षक ने छात्रा को उसके घर छोड़ दिया. घर लौटते ही छात्रा ने पूरी घटना अपने परिजनों को बता दी. परिजनों ने तत्काल महिला थाना को इसकी सूचना दी. महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है.

इस घटना ने जिले में अवैध रूप से चल रहे क्लिनिकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बक्सर मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक दर्जनों ऐसे क्लिनिक हैं जो बिना किसी पंजीयन व मेडिकल योग्यता के खुलेआम संचालित हो रहे हैं. इनमें कई क्लिनिक ऐसे हैं जहां बिना विशेषज्ञता के गर्भपात और अन्य सर्जरी जैसे गंभीर कार्य किए जा रहे हैं. बावजूद इसके, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे ऐसे अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है.









Post a Comment

0 Comments