पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या ..

घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. हालांकि खबर लिखे जाने तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है.









                                           






  • इलाज के लिए पैरोल पर आया था चंदन मिश्रा, अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर मारी गोली
  • राजेंद्र केसरी हत्याकांड में काट रहा था सजा, शेरु सिंह के साथ मिलकर की थी हत्या

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर/पटना :  राजधानी पटना के पॉश इलाके में स्थित पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब इलाज करवा रहे एक कुख्यात अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बक्सर निवासी चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो चूना व्यवसायी राजेंद्र केसरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. इस हत्याकांड में वह बक्सर निवासी शेरु सिंह के साथ शामिल था और फिलहाल पटना के बेऊर जेल में सजा काट रहा था.

बताया गया कि कुछ दिनों पहले तबीयत खराब होने पर (बवासीर का ऑपरेशन कराने) मिश्रा को अदालत के आदेश से पैरोल पर छोड़ा गया था, ताकि वह इलाज करवा सके. वह पटना के पारस अस्पताल में भर्ती था, जहां गुरुवार की सुबह अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से चंदन मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. हालांकि खबर लिखे जाने तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामला पुरानी रंजिश का हो सकता है. राजधानी पटना में दिनदहाड़े अस्पताल परिसर में इस तरह की वारदात होना कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा.










Post a Comment

0 Comments