सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने पूरे घटनाक्रम की सच्चाई को उजागर कर दिया है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि पांच लोगों का एक गैंग सीधे अस्पताल के कमरा संख्या 209 तक पहुंचता है और कुछ ही क्षणों में भीतर फायरिंग होती है.
कमरा संख्या 209 में घुसे थे पांच बदमाश, गोलियां बरसाने के बाद गैंग लीडर टहलते हुए निकला बाहर
फुटेज में दिखे चेहरे, पहचान में जुटी पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बक्सर टॉप न्यूज बक्सर/ पटना: राजधानी के पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह हुए गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने पूरे घटनाक्रम की सच्चाई को उजागर कर दिया है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि पांच लोगों का एक गैंग सीधे अस्पताल के कमरा संख्या 209 तक पहुंचता है और कुछ ही क्षणों में भीतर फायरिंग होती है.
फुटेज में यह भी स्पष्ट है कि वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ हमलावर तेजी से दौड़ते हुए अस्पताल से बाहर भागते हैं, जबकि गैंग का लीडर बेहद इत्मीनान से, टहलते हुए परिसर से बाहर निकल जाता है. उसके चेहरे पर न कोई घबराहट और न ही कोई जल्दबाजी दिख रही है.
पुलिस अब इसी सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान में जुटी है. फुटेज से कुछ चेहरों की पहचान संभव हुई है और जांच एजेंसियां इन पर तेजी से काम कर रही हैं.
इस घटना ने एक बार फिर अस्पताल जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगहों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान जल्द की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो :
0 Comments