मशाल जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल तक पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की.
- जदयू-भाजपा सरकार पर कानून-व्यवस्था विफल होने का आरोप
- छात्रों ने दी चेतावनी– कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम शहर में मशाल जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने जदयू-भाजपा गठबंधन सरकार पर कानून-व्यवस्था को विफल करने और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. मशाल जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल तक पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की.
एनएसयूआई के छात्र नेता ईशान त्रिवेदी ने कहा कि बिहार में हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रही है.
निलंबित कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और जदयू-भाजपा की सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है.
प्रदर्शन के दौरान 'बिहार बचाओ, अपराध रोकाओ' और 'अपराध मुक्त बिहार चाहिए' जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द अपराध नियंत्रण को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. नगर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. हालांकि, जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. छात्रों ने अंत में दोहराया कि अगर हालात नहीं बदले तो सरकार को व्यापक जनविरोध का सामना करना पड़ेगा.
0 Comments