सुबह जब स्थानीय लोग खेतों में टहलने के लिए आए तो उन्होंने लल्लू की लाश पड़ी देखी. लोगों का यह भी कहना है कि वह बहुत सीधा-सादा लड़का था. ऐसे में उसकी किसी से दुश्मनी की भी बात सामने नहीं आ रही है.
- जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बाबू डेरा गांव का मामला
- खेतों में पटवन करने गया था युवक, सुबह मृत मिला
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कांट पंचायत के बाबुडेरा गांव के पास खेतों में सोए एक युवक की लाश मिली है. आशंका जताई जा रही है कि उसे गोली मार दी गई होगी हालांकि जिस तरह के निशान उसके शरीर पर मिले हैं उसे देखकर अभी पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. मौके पर डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी तथा स्थानीय थानाध्यक्ष सुरेश कुमार के साथ पुलिस की टीम पहुँच चुकी है. पुलिस अब एफएसएल टीम आने का इंतजार कर रही है, जिससे मौत की असल वजह पता चल सकेगी. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ब्रह्मपुर-रघुनाथपुर रोड जाम कर दिया, जबकि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय समाज सेवी संजय कुमार सिंह अपनी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा के साथ पहुंच चुके हैं.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान बाबुडेरा गांव का निवासी 25 वर्षीय लल्लू यादव, पिता- नन्दजी यादव के रूप में हुई है. खेत का पटवन करने के लिए आया था. सुबह उसकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई उसके पेट पर जो निशान है उसे देखकर ऐसा माना जा रहा है कि उसे नजदीक से गोली मारी गई है लेकिन घटनास्थल पर खून की एक बूंद भी ना होना संदेह पैदा कर रहा है. कथित तौर पर गोली लगने के जो निशान है वह भी जले के निशान की तरह दिखाई दे रहा है.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक ट्रैक्टर आदि चलाता था. साथ ही उसने ऑटो भी निकाल रखा था, जिससे उसकी जीविकोपार्जन होता था. बीती रात वह खेतों पर पटवन करने के लिए आया था और यही सो गया था. सुबह जब स्थानीय लोग खेतों में टहलने के लिए आए तो उन्होंने लल्लू की लाश पड़ी देखी. लोगों का यह भी कहना है कि वह बहुत सीधा-सादा लड़का था ऐसे में उसकी किसी से दुश्मनी की भी बात सामने नहीं आ रही है.
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची घर की महिलाओं के करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है. लोगों की भीड़ मौके पर जुटी हुई है. एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पुलिस एफएसएल टीम के आने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और यह भी पता चल सकेगा कि क्या युवक को गोली मारी गई है अथवा हत्या की कोई और वजह है?
अभी-अभी मिली जानकारी के मुताबिक एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है.
0 Comments