उन्होंने उपस्थित बीएलओ एवं अन्य पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य को समय-सीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए. उन्होंने जमीनी हकीकत की जांच करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि एक-एक मतदाता का नाम ठीक से दर्ज हो और कहीं भी गड़बड़ी न हो.
![]() |
ग्रामीणों से बातचीत करते जिलाधिकारी |
- -हुकहां गांव पहुंचे डीएम, अफसरों को दिए सख्त निर्देश
- -जन संवाद के जरिए बताया मतदान का महत्व
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह ने गुरुवार को रहसीचक पंचायत के हुकहां गांव स्थित महादलित टोले का दौरा किया और वहां विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने न सिर्फ अफसरों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली, बल्कि मौके पर मौजूद आम लोगों से भी संवाद किया और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया.
डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी योग्य नागरिक का नाम छूटना नहीं चाहिए. उन्होंने उपस्थित बीएलओ एवं अन्य पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य को समय-सीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए. उन्होंने जमीनी हकीकत की जांच करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि एक-एक मतदाता का नाम ठीक से दर्ज हो और कहीं भी गड़बड़ी न हो.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पंचायत में चल रहे अन्य विकास कार्यों की भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, यही प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए.
मौके पर बीडीओ साधु शरण पांडेय, पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक, बीएलओ समेत अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे. सभी को निर्देश दिया गया कि वे क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करें और मतदाता जागरूकता अभियान को भी गति दें.
0 Comments