बताया कि शनिवार रात 1:00 बजे से रविवार सुबह 8:00 बजे तक और रविवार शाम 7:00 से रात 11:00 बजे तक बिजली सप्लाई रोकी जाएगी.
- शनिवार रात 1 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
- साउथ बिहार पावर कंपनी ने एहतियातन लिया फैसला, चार फीडरों से जुड़े इलाके होंगे प्रभावित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मोहर्रम पर ताजिया जुलूस के दौरान संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए बक्सर नगर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सहायक अभियंता शिव कुमार ने बताया कि शनिवार रात 1:00 बजे से रविवार सुबह 8:00 बजे तक और रविवार शाम 7:00 से रात 11:00 बजे तक बिजली सप्लाई रोकी जाएगी.
विद्युत आपूर्ति बाइपास फीडर, स्टेशन फीडर, पी पी रोड और टाउन फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बाधित रहेगी. विशेष रूप से स्टेशन रोड, जमुना चौक, ठठेरी बाजार, बड़ी मस्जिद, मुनीब चौक, सोहनी पट्टी, नालबंद टोली, खलासी मोहल्ला और कोइरपुरवा जैसे इलाकों पर इसका असर पड़ेगा.
अधिकारी ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कदम जुलूस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
0 Comments