स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अविलंब अपने-अपने नवपदस्थापन स्थल पर योगदान करें और उसका प्रतिवेदन मुख्यालय को समर्पित करें. यह कदम जिले में कानून-व्यवस्था से जुड़ी मौजूदा चुनौतियों के मद्देनजर उठाया गया है.
![]() |
संजय सिन्हा |
- डीआइजी के निर्देश पर एसपी शुभम आर्य ने 11 थानों के पुलिस अधिकारियों का किया तबादला
- विधि-व्यवस्था को मजबूती देने के लिए उठाया गया प्रशासनिक कदम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में विधि-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा प्रशासनिक प्रणाली में चुस्ती लाने के उद्देश्य से बक्सर पुलिस विभाग में एक बार फिर व्यापक पैमाने पर फेरबदल किया गया है. शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी सत्य प्रकाश के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने रविवार को कई थानों के थानाध्यक्षों का स्थानांतरण करते हुए तबादला सूची जारी की.
एसपी ने सभी स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अविलंब अपने-अपने नवपदस्थापन स्थल पर योगदान करें और उसका प्रतिवेदन मुख्यालय को समर्पित करें. यह कदम जिले में कानून-व्यवस्था से जुड़ी मौजूदा चुनौतियों के मद्देनजर उठाया गया है.
जारी तबादला सूची के अनुसार –
- संजय कुमार सिन्हा को त्वरित विचरण कोषांग, पुलिस कार्यालय बक्सर से स्थानांतरित कर डुमरांव थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
- ज्योति कुमारी, जो अब तक पुलिस केंद्र में पदस्थ थीं, को सिमरी थाना की कमान सौंपी गई है.
- अभय शंकर सिंह को पुलिस केंद्र से बगेन गोला थाना भेजा गया है.
- योगेंद्र कुमार को औद्योगिक थाना से स्थानांतरित कर नैनिजोर थाना की जिम्मेदारी दी गई है.
- चुनमुन कुमारी, जो अब तक सिमरी थाना की प्रभारी थीं, को तिलक राय हाता थाना में थानाध्यक्ष बनाया गया है.
- अमरेश कुमार ब्रह्मपुर थाना से स्थानांतरित होकर अब चक्की थाना का नेतृत्व करेंगे.
- रितेश कुमार दुबे को पुलिस केंद्र से स्थानांतरित कर धनसोई थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
- संजय पासवान चक्की थाना से स्थानांतरित होकर अब राजपुर थाना की कमान संभालेंगे.
- कनिष्का तिवारी, जो अब तक महिला थाना की प्रभारी थीं, अब उन्हें वासुदेवा थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- मधुबाला भारती को वासुदेवा थाना से स्थानांतरित कर अब महिला थाना की प्रभारी नियुक्त किया गया है.
एसपी ने स्पष्ट किया है कि इन तबादलों के पीछे उद्देश्य जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को लागू करना और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान में तेजी लाना है.
0 Comments