कहा कि युवाओं ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान का जो कदम उठाया है, वह संगठनात्मक अनुशासन और आदर्श का प्रतीक है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते रहने का आह्वान किया.
![]() |
कार्यक्रम में मौजूद अविनाश पांडेय व अन्य |
- अविनाश पांडेय के सम्मान में आयोजित हुआ भव्य समारोह
- वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान से गदगद हुआ संगठन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अविनाश पांडेय के सम्मान में शनिवार को श्याम वाटिका, अम्बेडकर चौक पर सम्मान समारोह सह भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने युवा मोर्चा की पहल की सराहना की और कहा कि युवाओं ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान का जो कदम उठाया है, वह संगठनात्मक अनुशासन और आदर्श का प्रतीक है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते रहने का आह्वान किया.
![]() |
कार्यक्रम में मौजूद लोग |
भाजपा युवा मोर्चा बिहार के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप दुबे ने युवाओं को संगठन से जुड़े अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठों के मार्गदर्शन से ही संभव है. उन्होंने युवाओं से एकजुट होकर कार्य करने और संगठन का विस्तार करने की अपील की.
सम्मान समारोह के बाद एक रोड शो का आयोजन किया गया, जो अम्बेडकर चौक से शुरू होकर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर समाप्त हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उत्साह और जोश के साथ नारे लगाते हुए संगठन की एकजुटता का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष रामकुमार सिंह, भोला सिंह और राजवंश सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर लक्ष्मण शर्मा, विभोर द्विवेदी, बिट्टू सिंह, अक्षय ओझा, रूपेश दुबे, सत्येंद्र जी, विक्की सिंह, विपुल राय, शिवम पाहवा, प्रह्लाद, अर्जुन सिंह, मुन्ना यादव, सोनू कुशवाहा सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
0 Comments