समारोह के दौरान उद्यमियों की ओर से BIADA से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से उठाया गया, जिस पर बृज किशोर सिंह ने कहा कि वे जल्द ही उद्योग मंत्री से मुलाकात कर उद्यमियों की समस्याएं सामने रखेंगे.
- बक्सर के उद्यमी संघ के जिलाध्यक्ष को पटना में मिला सम्मान, लघु उद्योगों की समस्याओं पर जताई चिंता
- BIADA से जुड़ी जटिलताओं को लेकर सरकार से समाधान की मांग तेज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के उद्योगपति और उद्यमी संघ के जिलाध्यक्ष बृज किशोर सिंह को लघु उद्योग भारती द्वारा पटना में आयोजित उद्यमिता सम्मान समारोह में राज्यस्तरीय सम्मान प्रदान किया गया. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने उन्हें यह सम्मान दिया. समारोह के दौरान उद्यमियों की ओर से BIADA से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से उठाया गया, जिस पर बृज किशोर सिंह ने कहा कि वे जल्द ही उद्योग मंत्री से मुलाकात कर उद्यमियों की समस्याएं सामने रखेंगे.
उन्होंने इसे न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि, बल्कि बक्सर जिले के उद्योग जगत की सामूहिक सफलता बताया. सिंह ने कहा कि सुरेश इंडस्ट्रीज के माध्यम से वे वर्षों से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं.
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष श्याम सुन्दर भिमसेरिया ने मंच से कहा कि लघु और मध्यम उद्योगों के सामने BIADA से जुड़ी कई जमीनी परेशानियां हैं, जिनका समाधान नीतिगत हस्तक्षेप से ही संभव है.
सम्मेलन में राज्यभर से आए उद्यमियों ने भाग लिया और अनुभव साझा करते हुए उद्योग क्षेत्र की चुनौतियों और संभावनाओं पर खुलकर विचार रखे.
0 Comments