हिरासत में लिए गए छह लोगों में दो मुंगेर जिले के रहने वाले हैं, जबकि चार स्थानीय निवासी हैं. पुलिस इन सभी से लगातार पूछताछ कर रही है. शुरुआती पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं.
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- मुंगेर ब्रांड हथियार मिलने से पुलिस अलर्ट, गिरोह का अंतरराज्यीय कनेक्शन सामने आने की आशंका
- गुप्त सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस की रात भर चली छापेमारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव में शुक्रवार की रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक महिला समेत छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें दलसागर के साथ-साथ मुंगेर जिले के निवासी भी शामिल हैं. बरामद हथियारों पर 'मुंगेर ब्रांड' का स्पष्ट निशान है, जिससे इसके स्रोत और नेटवर्क को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.
औद्योगिक थाना पुलिस के अनुसार शुक्रवार की देर शाम उन्हें सूचना मिली थी कि दलसागर गांव में एक घर में संदिग्ध लोग बड़ी मात्रा में अवैध हथियार छिपाकर रखे हुए हैं और किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं. सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस की टीम ने रात में छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान पुलिस को देसी कट्टा, पिस्तौल, कई मैगजीन और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस मिले.
हिरासत में लिए गए छह लोगों में दो मुंगेर जिले के रहने वाले हैं, जबकि चार स्थानीय निवासी हैं. पुलिस इन सभी से लगातार पूछताछ कर रही है. शुरुआती पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं. संभावना है कि यह गिरोह बिहार समेत अन्य राज्यों में हथियारों की आपूर्ति में संलिप्त रहा है.
औद्योगिक थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल कार्रवाई जारी है और पुलिस टीम अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ और तकनीकी अनुसंधान के जरिए पूरे नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में काम हो रहा है. विस्तृत जानकारी वरीय अधिकारियों द्वारा जल्द दी जाएगी.
0 Comments