घटना की सूचना पर 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को चौसा सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. इधर, हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, स्वजनों में कोहराम मच गया.
- पत्नी को लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे
- चौसा-कोचस मार्ग पर यादव ढाबा के पास अज्ञात पिकअप ने मारी टक्कर
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला स्थित यादव ढाबा के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.
जानकारी के अनुसार, सरेंजा गांव निवासी 50 वर्षीय इस्राइल अंसारी अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए बाइक से चौसा सीएचसी जा रहे थे. इसी दौरान यादव ढाबा के पास एक अज्ञात पिकअप वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में इस्राइल अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना की सूचना पर 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को चौसा सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. इधर, हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, स्वजनों में कोहराम मच गया. परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे और घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए निजी चिकित्सालय ले गए.
वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और लोगों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.
0 Comments