रास्ता भटकी असहाय महिला को सखी वन स्टॉप सेंटर ने दिलाया आश्रय, परिजनों से मिलवाया ...

महिला को न सिर्फ तत्काल सहायता दी, बल्कि उसकी सुरक्षित घर वापसी भी सुनिश्चित कराई. यह मामला 30 जुलाई की रात का है, जब सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार को सूचना मिली कि एक महिला रास्ता भटक गई है और असहाय स्थिति में है.









                                           







  • एसडीएम की तत्परता और महिला हेल्पलाइन की सूझबूझ से सकुशल घर पहुंची महिला
  • पुनर्वास पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पहचान हुई सुनिश्चित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महिला सुरक्षा एवं पुनर्वास के क्षेत्र में ‘सखी वन स्टॉप सेंटर’ बक्सर ने एक सराहनीय पहल करते हुए असहाय स्थिति में भटकी एक महिला को न सिर्फ तत्काल सहायता दी, बल्कि उसकी सुरक्षित घर वापसी भी सुनिश्चित कराई. यह मामला 30 जुलाई की रात का है, जब सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार को सूचना मिली कि एक महिला रास्ता भटक गई है और असहाय स्थिति में है.

एसडीओ के निर्देश पर महिला हेल्पलाइन की केंद्र प्रशासक बंटी देवी ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस सहायता (112) के माध्यम से महिला लक्ष्मीना देवी, पति सुरेश यादव, ग्राम जमुआ टोला, पोस्ट केसठ, थाना नवानगर को तत्काल रेस्क्यू कराया. इसके बाद उन्हें ‘अल्पावास गृह, बक्सर’ में सुरक्षित रूप से ठहराया गया.

31 जुलाई को पुनर्वास पदाधिकारी कुमारी साधना ने आगे की प्रक्रिया संभाली. उन्होंने पूर्व प्रखंड प्रमुख उमेश कुमार और कतिकनार पंचायत के प्रमुख जयशंकर महतो से संपर्क स्थापित कर वीडियो कॉल के माध्यम से महिला के घर की पुष्टि करवाई. इसी दिन महिला के परिजनों को अल्पावास गृह बुलाया गया.

परिजनों की विधिवत काउंसलिंग की गई, जिसमें उन्हें महिला के अधिकारों, सुरक्षा की जरूरत और उसकी मानसिक स्थिति के बारे में बताया गया. प्रशिक्षित टीम द्वारा समझाने के बाद महिला को परिजनों को सौंप दिया गया.








Post a Comment

0 Comments