बताया कि विद्यालय की स्थापना 1 सितंबर 1887 को हुई थी, लेकिन अब तक कभी भी स्थापना दिवस समारोह नहीं मनाया गया था. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने इसे ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया.
- पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं और सेवानिवृत शिक्षकों का हुआ सम्मान
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां, छात्राओं ने शारदा सिन्हा के गीतों से मोहा मन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : एमपी उच्च विद्यालय का ऐतिहासिक 138वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को विद्यालय परिसर स्थित शताब्दी कला मंच पर भव्य तरीके से आयोजित किया गया. यह आयोजन विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ. उन्होंने बताया कि विद्यालय की स्थापना 1 सितंबर 1887 को हुई थी, लेकिन अब तक कभी भी स्थापना दिवस समारोह नहीं मनाया गया था. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने इसे ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया.
प्राचार्य अरविंद कुमार ने स्वागत भाषण के दौरान कहा कि एमपी उच्च विद्यालय बक्सर का गौरवशाली शिक्षण संस्थान है. हम सब मिलकर इसे देश का सर्वोत्तम विद्यालय बनाने की दिशा में काम करेंगे. विद्यालय ही वह कर्मभूमि है, जहां से प्रतिभाएं उत्पन्न होती हैं और समाज को नई दिशा मिलती है.
समारोह की खासियत यह रही कि इसमें विद्यालय के पूर्व प्राचार्य, सेवानिवृत शिक्षक, विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर चुके पूर्व छात्र-छात्राएं तथा वर्तमान में कार्यरत शिक्षक और विद्यार्थी शामिल हुए. मंच संचालन शिक्षक अखिलेश पांडेय ने किया.
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. खासकर शारदा सिन्हा के गीतों पर छात्राओं की प्रस्तुति दर्शकों को खूब भायी. इस मौके पर मौजूद शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान सिंह भावुक हो उठे और विद्यालय परिवार का आभार जताया. उन्होंने स्मरण कराया कि उनकी मां के पिता लगभग 11 वर्षों तक इस विद्यालय में प्राचार्य रहे थे.
समारोह में प्राचार्य अरविंद कुमार ने पूर्व छात्रों, सेवानिवृत शिक्षकों और अतिथियों को शॉल, माला, बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रिया कुमारी, प्रियांशु, सुमन, शमा बार्बी, मुस्कान, चांदनी, आलिया, बबली, तलत, मधु, सुभद्रा, आरुषि, जूही, खुशी, शिवानी, अंशिका, संजना, सिमरन, अनीता, निशा और राजनंदनी आदि छात्राओं की प्रमुख भूमिका रही.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में अंशुमान सिंह के अलावा एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीसीसी आदित्य कुमार, डीईओ संदीप रंजन, दयाशंकर सिंह, विनीता पाल, डॉ श्रवण कुमार तिवारी, डॉ तनवीर फरीदी, प्रदीप पाठक, दीपक पांडेय, डॉ सीएम सिंह, डॉ शैलेश कुमार राय और अवधेश कुमार उपस्थित थे.
शिक्षकों में हर्षिता, बबीता कुमारी, महिमा कुमारी, रजनीश पाठक, अनूप कुमार, रोशनी कुमारी, पुरुषोत्तम पांडेय, पवन यादव, बैकुंठ कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, तमन्ना परवीन, नीता कुमारी, अनिता कुमारी, गीता, सरोज पांडेय, गोविंद कुमार, सुमन कुमार, विनोद चौबे, नरेंद्र प्रताप दुबे, रंजन, मधु, श्वेता राय, मृदुल सिंह, अनु कुमारी, अंजू और स्मिता आदि शामिल रहे.
समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें प्राचार्य अरविंद कुमार के साथ एसडीएम अविनाश कुमार, दयाशंकर सिंह, विनीता पाल, अंशुमान सिंह और आदित्य कुमार शामिल हुए. यह अवसर विद्यालय के इतिहास में स्वर्णिम क्षण बन गया.
0 Comments