संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी मिले, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि इस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों, खासकर महिलाओं और बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके, स्थानीय विधायक ने इस ओर कोई पहल नहीं की.
- सदर विधायक मुन्ना तिवारी मुर्दाबाद के लगे नारे
- पुलिस के आश्वासन पर एक घंटे बाद समाप्त हुआ जाम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर विधानसभा के अंतर्गत भैंसहा पुल के समीप सर्विस रोड नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार शाम जदयू के युवा नेता मोहित कुशवाहा के नेतृत्व में दलसागर टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 922 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सदर विधायक मुन्ना तिवारी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. करीब एक घंटे तक चले इस विरोध के कारण राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
मोहित कुशवाहा ने कहा कि भैंसहा पुल के समीप सर्विस रोड दर्जनों गांवों को जोड़ने का काम करती है. लंबे समय से इसका निर्माण अधर में लटका है. इस संबंध में प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री तक को पत्र भेजा गया था और वहां से संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी मिले, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि इस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों, खासकर महिलाओं और बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके, स्थानीय विधायक ने इस ओर कोई पहल नहीं की.
प्रदर्शन और जाम की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ और राजमार्ग पर आवागमन सामान्य हो सका.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों में ब्रजेश खरवार, टेंगारी, पुजारी, मनीष, लोरिक बीन और मोहर सिंह सहित कई लोग शामिल रहे.
वीडियो :
0 Comments