मौजूदा पुलों पर बढ़ते यातायात का दबाव कम करेगा और बिहार–उत्तर प्रदेश के बीच सड़क कनेक्टिविटी को ऐतिहासिक मजबूती देगा. पुल की शुरुआत से बक्सर-पटना फोरलेन (NH-922) और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बीच सीधा जुड़ाव स्थापित होगा.
![]() |
| निर्माणाधीन पुल |
- बढ़ते जाम से मिलेगी राहत, बक्सर–उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा और माल ढुलाई होगी आसान
- व्यापार, रोजगार और क्षेत्रीय संपर्क को नई गति देगा — स्थानीय नेताओं ने जताई विकास की बड़ी उम्मीद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गंगा नदी पर बक्सर और उत्तर प्रदेश के भरौली के बीच बनने वाले तीसरे पुल का निर्माण अब तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. 3.2 किलोमीटर लंबे तीन-लेन वाले इस पुल का निर्माण 368 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जो पूरा होने पर मौजूदा पुलों पर बढ़ते यातायात का दबाव कम करेगा और बिहार–उत्तर प्रदेश के बीच सड़क कनेक्टिविटी को ऐतिहासिक मजबूती देगा. पुल की शुरुआत से बक्सर-पटना फोरलेन (NH-922) और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बीच सीधा जुड़ाव स्थापित होगा, जिससे दिल्ली-पटना कॉरिडोर की यात्रा और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में अभूतपूर्व सुधार होगा.
परियोजना स्थल पर निर्माण गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. पहले पाया खड़ा करने का कार्य शुरू हो चुका है, साथ ही समतलीकरण और संरचना निर्माण भी तेजी से जारी है. तकनीकी दृष्टि से पुल तीन हिस्सों में विभाजित है — 1.2 किलोमीटर मुख्य पुल और लगभग 2 किलोमीटर एलिवेटेड रोटरी / एप्रोच रोड. 40 विशाल खंभे इसकी मजबूती का आधार बनेंगे, जिनमें से 8 गंगा की मुख्य धारा में और 32 दोनों किनारों पर स्थापित किए जाएंगे. फिलहाल जलस्तर स्थिर है और अगले कई महीनों तक इसके बढ़ने की संभावना नहीं है, जिसका पूरा लाभ उठाते हुए निर्माण एजेंसी कार्य को निरंतर गति दे रही है.
बक्सर में हाल ही में सड़क जाम की समस्या तेजी से बढ़ रही थी और बाजार क्षेत्रों व मुख्य मार्गों पर वाहनों का दबाव गंभीर चिंता का विषय बन गया था. स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों की मांग भी थी कि वैकल्पिक मजबूत मार्ग की जल्द व्यवस्था हो. ऐसे में इस पुल के निर्माण को ट्रैफिक समस्या का बड़ा समाधान माना जा रहा है. पुल शुरू होते ही भारी और लंबी दूरी वाले वाहनों का रूट बदल जाएगा, जिससे शहर की सड़कों पर बोझ काफी कम होने की उम्मीद है.
अधिवक्ता एवं युवा संपूर्ण क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक अश्विनी कुमार वर्मा ने कहा कि पुल का निर्माण न सिर्फ जाम से राहत देगा, बल्कि व्यापारिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूर्वांचल के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी. उनका मानना है कि सुचारू कनेक्टिविटी स्थानीय उत्पादों और व्यापार को बड़े बाजार तक पहुंचाने में सहायक होगी.
वहीं भाजपा नेता सुशील कुमार राय ने कहा कि एनडीए सरकार चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है, उसी तरह डबल इंजन की सरकार बिहार में भी विकास की नई इबारत लिखने जा रही है. राय ने उम्मीद जताई कि यह पुल न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि रोजगार, व्यापार और विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.
स्थानीय निवासियों में पुल को लेकर उत्साह चरम पर है और लोगों का मानना है कि यह परियोजना बक्सर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की तस्वीर बदल देगी. निर्माण की रफ्तार देखकर लोगों को मजबूत विश्वास है कि आगामी वर्षों में यह पुल क्षेत्र के लिए उन्नति, सुविधा और आर्थिक गति का नया केंद्र बनेगा.
वीडियो :







.png)
.gif)








0 Comments