बताया गया कि 14 सितंबर को होने वाले इस व्रत के लिए पड़ोसी जिलों व उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में महिलाएं बक्सर पहुंचती हैं. इनके आवास के लिए मठों, गोयल धर्मशाला और अन्य धर्मशालाओं में व्यवस्था की जाएगी.
- रामरेखा घाट, नाथ बाबा मंदिर सहित वैकल्पिक घाटों पर होगी विशेष व्यवस्था
- दुर्गा पूजा में यातायात प्रबंधन और पार्किंग पर दिया गया जोर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में आगामी जितिया पर्व, दशहरा एवं अन्य त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के प्रतिनिधि रवि कुमार, सदर अंचलाधिकारी, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पर्व-त्योहारों पर रामरेखा घाट, नाथ बाबा मंदिर और सिद्धनाथ घाट, गोलाघाट, सती घाट जैसे वैकल्पिक घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर नगर परिषद और प्रशासन ने विशेष तैयारी करने का आश्वासन दिया. बैठक में बताया गया कि 14 सितंबर को होने वाले इस व्रत के लिए पड़ोसी जिलों व उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में महिलाएं बक्सर पहुंचती हैं. इनके आवास के लिए मठों, गोयल धर्मशाला और अन्य धर्मशालाओं में व्यवस्था की जाएगी.
अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और महिला बल की तैनाती की जाए. दशहरा पर्व को देखते हुए भी थाना स्तर पर अलग से बैठक बुलाने और पंडाल आयोजकों को अग्निशमन प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया. यातायात व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखने, वाहनों के पड़ाव और पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने तथा रिंग रोड से अतिक्रमण हटाने का भी आश्वासन दिया.
0 Comments