कहा कि वह बड़े हैं और छोटे नेताओं पर चुटकी ले सकते हैं, लेकिन वह टिकटार्थी नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने शपथ ली है.
- युवा शंखनाद कार्यक्रम में मंच से केंद्रीय मंत्री ने दिया सटीक संदेश
- आनंद मिश्रा बोले- टिकट नहीं मकसद, एनडीए के सच्चे सिपाही बनकर करेंगे कार्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : युवा शंखनाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंच से पूर्व आइपीएस अधिकारी और भाजपा नेता आनंद मिश्रा को सलाह देते हुए कहा कि "टिकट नहीं भी मिले तो यही रहिएगा और अगर जाइएगा तो सब कुछ खत्म हो जाएगा." इस पर आनंद मिश्रा ने भी मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी और स्पष्ट किया कि उनका मकसद केवल टिकट नहीं है और वह एनडीए के सच्चे सिपाही बनकर कार्य करेंगे.
कार्यक्रम के दौरान गिरिराज सिंह ने आनंद मिश्रा को यह नसीहत दी, जिसे आनंद मिश्रा ने हल्के-फुल्के अंदाज में लिया. उन्होंने कहा कि वह बड़े हैं और छोटे नेताओं पर चुटकी ले सकते हैं, लेकिन वह टिकटार्थी नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने शपथ ली है कि वह एनडीए के सच्चे सिपाही बनकर जनता और पार्टी के लिए कार्य करेंगे.
यहां बता दें कि आनंद मिश्रा पहले लोकसभा चुनाव में बक्सर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और हार का सामना किया. चुनाव हारने के बाद वह जन सुराज में गए, लेकिन वहां ज्यादा समय नहीं रह सके. इसके बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और अब पार्टी के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं.
0 Comments