कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की नींव है. मुख्य अतिथि महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कंचन देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश “सशक्त नारी-सशक्त भारत, स्वस्थ नारी-स्वस्थ समाज” आज इस तरह के कार्यक्रमों से साकार हो रहा है.
- महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष और स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन
- चिकित्सकों ने महिलाओं के स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और रोगों की रोकथाम पर दी जानकारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आज 17 सितम्बर को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सर में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान एवं परिवार नियोजन कार्नर का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कंचन देवी, भाजपा की जिला उपाध्यक्ष इंदु देवी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शालीग्राम पाण्डेय, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विंध्याचल सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्वाति भारती, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस सिंह, सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं महिला लाभार्थी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत में वक्ताओं ने महिलाओं के स्वास्थ्य की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की नींव है. मुख्य अतिथि महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कंचन देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश “सशक्त नारी-सशक्त भारत, स्वस्थ नारी-स्वस्थ समाज” आज इस तरह के कार्यक्रमों से साकार हो रहा है. उन्होंने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी जागरूकता और परिवार नियोजन जैसे विषय समाज को आगे बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी हैं.
चिकित्सकों ने इस अवसर पर परिवार नियोजन और महिलाओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शालीग्राम पाण्डेय ने कहा कि आज भी समाज में टीबी जैसी बीमारियां एक चुनौती हैं, लेकिन समय पर इलाज और जागरूकता से इसे रोका जा सकता है. वहीं, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार ने डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के बचाव और रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विंध्याचल सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन कार्नर की शुरुआत से महिलाओं को एक ही स्थान पर सभी जरूरी परामर्श और सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित जांच और उपचार की व्यवस्था की गई है, जिसका सीधा लाभ ग्रामीण और शहरी महिलाओं को मिलेगा. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्वाति भारती ने महिला स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पर बल देते हुए बताया कि सही जानकारी और समय पर जांच से गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है.
स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस सिंह ने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियानों का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना है. इस अभियान के माध्यम से महिलाओं को यह बताया जाएगा कि परिवार नियोजन अपनाने से न केवल जनसंख्या नियंत्रण में मदद मिलेगी बल्कि परिवार के प्रत्येक सदस्य को बेहतर जीवन जीने का अवसर मिलेगा.
कार्यक्रम में शामिल महिला लाभार्थियों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि अब उन्हें स्वास्थ्य और परिवार नियोजन से संबंधित सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही मिल जाएंगी. इससे उन्हें बड़े अस्पतालों तक बार-बार जाने की परेशानी से राहत मिलेगी.
0 Comments