कहा कि पंकज राम लंबे समय तक भाजपा के नेता रहे हैं. अब कांग्रेस परिवार में शामिल होकर उन्होंने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया है. डॉ पांडेय ने यह भी बताया कि भाजपा और अन्य दलों के कई वरिष्ठ नेता भी संपर्क में हैं और जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे.
- प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने दिलाई सदस्यता, डॉ मनोज पांडेय और डॉ प्रमोद ओझा ने किया स्वागत
- विश्वनाथ राम की स्थिति पर उठे सवाल, विकल्प के रूप में देखे जा रहे पंकज राम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी कद्दावर भाजपा नेता और बसपा के पूर्व प्रत्याशी पंकज राम ने बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. पटना स्थित सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर राजेश राम ने पंकज राम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. बता दें कि वर्तमान में विश्वनाथ राम कांग्रेस के टिकट पर राजपुर से विधायक हैं, लेकिन कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन नहीं करने के कारण माना जा रहा है कि उन पर गाज गिर सकती है. ऐसे में चर्चा है कि कांग्रेस पंकज राम को विश्वनाथ राम का विकल्प तैयार कर सकती है. यह भी एक संयोग ही है कि विश्वनाथ राम भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे और पंकज राम ने भी ऐसा ही किया है.
कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि पंकज राम लंबे समय तक भाजपा के नेता रहे हैं. अब कांग्रेस परिवार में शामिल होकर उन्होंने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया है. डॉ पांडेय ने यह भी बताया कि भाजपा और अन्य दलों के कई वरिष्ठ नेता भी संपर्क में हैं और जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे.
वहीं, बक्सर विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि पंकज राम एक मजबूत स्तंभ हैं और उनके आने से पार्टी जिले में काफी सशक्त होगी. उन्होंने बताया कि पंकज राम पहले से ही कांग्रेस को मजबूती देने की दिशा में कार्य कर रहे थे.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद पंकज राम ने कहा कि वे पूरे संकल्प के साथ बक्सर जिले में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि जिस प्रकार महागठबंधन ने पिछली बार जिले की चारों सीटें जीती थीं, उसी तरह इस बार भी गठबंधन को जीत दिलाई जाएगी.
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण पाठक, अमरेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र धारी सिंह, मोहन दुबे, राजेंद्र ओझा, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज उपाध्याय, युवा कांग्रेस के बक्सर जिला कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, डॉ सत्येंद्र ओझा, शाहिद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.







.png)
.gif)









0 Comments