सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
- बगेन गोला थाना क्षेत्र के पोखराहा पंचायत में हादसा
- मृतकों की पहचान जितेंद्र श्रीवास्तव और अनिल शाह के रूप में हुई
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखराहा पंचायत अंतर्गत बुनियादी टोला के समीप रघुनाथपुर-बगेन मुख्य पथ पर मंगलवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. मवेशी लदे वाहन, एक ऑटो और दो बाइकों के बीच टक्कर में दो बाइक सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान पोखराहा गांव निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव उर्फ डूडल श्रीवास्तव (35 वर्ष), जो दवा दुकान चलाते थे, और अनिल शाह उर्फ पुतुल साह, जो किराना दुकान संचालित करते थे, के रूप में हुई है। दोनों अपनी दुकानें बंद कर बगेन से लौट रहे थे.
हादसे में नवादा निवासी एक मजदूर, जो पंचायत सरकार भवन में काम करता था, का हाथ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं मृतक मेडिकल संचालक जितेंद्र श्रीवास्तव के दो बच्चे भी घायल हो गए. सभी घायलों को रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.
पोखराहा पंचायत मुखिया श्रीभगवान सिंह, पूर्व मुखिया, रामबाबू सिंह, संतोष, अजीत, और जितेंद्र कुमार अपने समर्थकों के साथ घायलों की मदद के लिए पहुंच गए. उन्होंने बताया कि सड़क पर अचानक सामने आए मवेशी लदे वाहन से टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर पड़े. वहीं ऑटो और दूसरी बाइक भी हादसे की चपेट में आ गए. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल भेजा. पुलिस ने वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर है.
0 Comments