कहा कि एक रक्तदान किसी की जान बचाने के साथ चिकित्सा उपचार में सहायक साबित होता है. संगठन हर माह रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रहा है और "शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा" अभियान के तहत सभी शुभ अवसरों पर रक्तदान की परंपरा को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
- 18 सितम्बर को मध्य लोहंदी भवन में होगा आयोजन
- ब्लड संस्था बक्सर कर रही है राष्ट्रीय रक्तदान अभियान को समर्थन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 18 सितम्बर 2025, दिन गुरुवार को ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग ब्लड संस्था बक्सर की ओर से दिवंगत अमित मानसिंहका के जन्मदिन पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर सुबह 10 बजे से मध्य लोहंदी भवन, आर.एन. पथ, नगर परिषद के पीछे बक्सर में आयोजित होगा.
ब्लड संस्था के सुमित मानसिंहका ने बताया कि यह शिविर भारत सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक मनाए जा रहे "नेशनल वॉलंटियर ब्लड डोनेशन डे" के तहत "नेशनल वाइड मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव" को समर्थन प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि रक्तदान से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय व कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है और शरीर में आयरन का स्तर नियंत्रित रहता है. रक्तदान से पहले और बाद में रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, हीमोग्लोबिन और संक्रमणों की निःशुल्क जांच की जाती है, जिससे दाताओं का स्वास्थ्य भी सुनिश्चित होता है.
ब्लड बक्सर के सचिव प्रविव रंजन ने कहा कि एक रक्तदान किसी की जान बचाने के साथ चिकित्सा उपचार में सहायक साबित होता है. संगठन हर माह रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रहा है और "शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा" अभियान के तहत सभी शुभ अवसरों पर रक्तदान की परंपरा को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने बताया कि इच्छुक युवा-युवतियां 8804433322 पर कॉल कर या ऑनलाइन लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeeRaN5oJuCMgXpDvYrUnbu0d_HdCqDJej0vHV56mGkYwHjng/viewform?usp=dialog
व भारत सरकार के ई-रक्तकोष पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्होंने युवाओं से बढ़-चढ़कर रक्तदान कर जीवन बचाने की अपील की.
0 Comments