युवाओं में बढ़ते नशे और समय प्रबंधन की अनदेखी को भी मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला बताया. उन्होंने कहा कि मानसिक रोग के उपचार में सही समय पर काउंसलिंग और चिकित्सकीय सहायता बेहद आवश्यक है.
- पैनल अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य और रोगों के बढ़ते खतरे पर डाला प्रकाश
- छात्रों ने भी साझा किए अपने विचार, मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने पर जोर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिव्यांगता कार्यक्रम के अंतर्गत जयनायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय के सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने मानसिक रोगों के विषय पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश में मानसिक रोग तेजी से बढ़ रहे हैं और कई बार जानकारी की कमी के कारण लोग इस पर ध्यान नहीं दे पाते, जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है.
जितेंद्र कुमार ने युवाओं में बढ़ते नशे और समय प्रबंधन की अनदेखी को भी मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला बताया. उन्होंने कहा कि मानसिक रोग के उपचार में सही समय पर काउंसलिंग और चिकित्सकीय सहायता बेहद आवश्यक है. उन्होंने ‘मन’ नामक मानसिक रोग कक्ष के अंतर्गत उपचार और काउंसलिंग की भूमिका पर भी प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में छात्रों ने भी अपने विचार साझा किए और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया. महाविद्यालय के व्यवस्थापक गणपति मंडल और प्रधानाचार्य पारा लिगल कंचन कुमारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं. छात्र-छात्राओं ने चर्चा में भाग लेकर अपने अनुभव और सुझाव प्रस्तुत किए.
कार्यशाला का उद्देश्य मानसिक रोगों और दिव्यांगता के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था.
0 Comments