बताया कि शरद पूर्णिमा से पूर्व आयोजित होने वाला यह महोत्सव पिछले 47 वर्षों से लगातार संपन्न हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार भी जिले और आसपास की टीमों के बीच जोरदार मुकाबले देखने को मिलेंगे. विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
![]() |
कुश्ती के दांव - पेच दिखाते पहलवान (फाइल इमेज) |
नियाज़ीपुर में धूमधाम से होगा आयोजन
घोड़ा दौड़, एथलेटिक्स और दंगल प्रतियोगिता में कई राज्यों के खिलाड़ी होंगे शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नियाज़ीपुर में महावीर पूजा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में इस वर्ष भी भव्य महावीर पूजनोत्सव का आयोजन किया जाएगा. धार्मिक आस्था से जुड़े इस अनुष्ठान के साथ-साथ तीन दिवसीय विराट खेल महोत्सव भी आयोजित होगा, जिसमें क्षेत्रीय खिलाड़ियों के साथ देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज पाठक ने बताया कि शरद पूर्णिमा से पूर्व आयोजित होने वाला यह महोत्सव पिछले 47 वर्षों से लगातार संपन्न हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार भी जिले और आसपास की टीमों के बीच जोरदार मुकाबले देखने को मिलेंगे. विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
इस आयोजन की शुरुआत 5 अक्टूबर को राज्य स्तरीय विराट घोड़ा दौड़ शील्ड प्रतियोगिता से होगी. इसमें नंकद, दो दाँत और पाठा घोड़ों की अलग-अलग रेस कराई जाएगी. इसके अगले दिन यानी 6 अक्टूबर को एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें 5000 मीटर शील्ड, 3000 मीटर, 1600 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर और 100 मीटर की दौड़ शामिल है. इसके साथ ही लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक और भाला फेंक जैसी खेल स्पर्धाएं भी होंगी.
महोत्सव का समापन 7 अक्टूबर को विराट दंगल और पुरस्कार वितरण के साथ होगा. समिति के पदाधिकारी मार्कण्डेय पाठक ने बताया कि इस दंगल में बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों के पहलवान हिस्सा लेंगे. उनके अनुसार, इस पारंपरिक अखाड़े का उद्देश्य युवाओं को भारतीय संस्कृति और व्यायाम की परंपरा से जोड़ना है.
महावीर पूजा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ खेलों के जरिए युवाओं में जोश और उत्साह का संचार करना है. धर्म और खेल दोनों ही समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं.” आयोजन को लेकर पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है. स्थानीय लोग और युवा वर्ग आयोजन की तैयारियों में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं. यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व को दर्शाएगा बल्कि खेलों के माध्यम से सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी देगा.
0 Comments