कुएं से मोटर निकालने उतरे तीन लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य को ग्रामीणों की तत्परता से बचा लिया गया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
- कुएं से मोटर निकालने के दौरान हुआ हादसा
- जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल, पुलिस जांच जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महदह गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. कुएं से मोटर निकालने उतरे तीन लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य को ग्रामीणों की तत्परता से बचा लिया गया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, महदह निवासी जयप्रकाश कुशवाहा (उम्र 54 वर्ष, पिता जदू कुशवाहा) कुएं में बने बोरिंग के चैंबर से मोटर निकालने के लिए उतरे थे. जैसे ही वे अंदर गए, जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए. उन्हें बचाने के लिए अजय कुशवाहा (उम्र 35 वर्ष, पिता ब्यास कुशवाहा) और जसवंत कुशवाहा (उम्र 40 वर्ष, पिता जगदीश कुशवाहा) भी कुएं में उतरे, लेकिन दोनों भी गैस का शिकार हो गए.
ग्रामीणों ने घटना को देखते ही तत्काल रस्सी डालकर अजय और जसवंत को बाहर निकाला. हालांकि, जयप्रकाश कुशवाहा को नहीं बचाया जा सका और उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में मातम छा गया.
घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रिंकू यादव सदर अस्पताल पहुंचे और दुखी परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं, मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि जहरीली गैस की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि दो अन्य इलाजरत हैं. पुलिस आवश्यक प्रक्रिया में जुटी हुई है.
0 Comments