बताया कि GLAMOUR X भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक 125cc मोटरसाइकिल साबित होगी. इसे स्टाइल और पावर का बेहतरीन मेल बनाते हुए आधुनिक तकनीकों से तैयार किया गया है. इस बाइक की सबसे बड़ी विशेषता इसका क्रूज़ कंट्रोल फीचर है, जो 125cc सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा.
- धनतेरस से पहले ही चमकी बिक्री, ग्राहकों में दिखा उत्साह
- रिकॉर्ड बिक्री पर संचालक सौरभ पाहवा को मिला सम्मान, काटा केक और मनाई खुशियां
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर नगर के स्टेशन रोड में महाराजा पेट्रोल पंप के समीप स्थित माखन भोग हीरो ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. कंपनी की नई GLAMOUR X क्रूज कंट्रोल बाइक को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. पूरे बिहार में मात्र 10 दिनों के अंदर 125 गाड़ियों की बिक्री के साथ माखन भोग हीरो ने बिक्री का नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस उपलब्धि पर संचालक सौरभ पाहवा को सम्मानित किया गया, साथ ही टीम ने केक काटकर जश्न मनाया.
धनतेरस और दीपावली से पहले ही लोगों में बाइक खरीदने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, GLAMOUR X क्रूज कंट्रोल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ग्राहकों ने अब धनतेरस के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है.
माखन भोग हीरो के संचालक सौरभ पाहवा ने बताया कि GLAMOUR X क्रूज कंट्रोल भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक 125cc मोटरसाइकिल साबित होगी. इसे स्टाइल और पावर का बेहतरीन मेल बनाते हुए आधुनिक तकनीकों से तैयार किया गया है. इस बाइक की सबसे बड़ी विशेषता इसका क्रूज़ कंट्रोल फीचर है, जो 125cc सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा. आमतौर पर यह तकनीक केवल बड़ी और महंगी बाइकों में दी जाती है, लेकिन हीरो मोटोकॉर्प ने इसे मध्यम श्रेणी की बाइक में शामिल कर ग्राहकों को एक नई सुविधा प्रदान की है.
उन्होंने कहा कि बक्सर समेत पूरे बिहार के ग्राहकों का भरोसा ही हमारी सफलता की असली ताकत है. आने वाले दिनों में भी ग्राहकों को बेहतर सर्विस और आधुनिक तकनीक से लैस वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराना माखन भोग हीरो की प्राथमिकता रहेगी.
0 Comments