कहा, “आप उस धरती के निवासी हैं जहां भगवान श्रीराम ने शिक्षा प्राप्त की थी. यह भूमि पवित्र है और यहां की जनता विकास चाहती है.” शाह ने आगे कहा कि देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है और बक्सर के विकास की रफ्तार को और गति देने के लिए आवश्यक है.
- किला मैदान में उमड़ा जनसैलाब, अमित शाह ने जनता से की एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील
- बक्सर से आनंद मिश्रा, राजपुर से संतोष निराला, डुमरांव से राहुल सिंह और ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय रहे मंच पर मौजूद
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बिहार विधानसभा की चर्चित सीट बक्सर की चुनावी आमसभा में शुक्रवार को भारत के यशस्वी गृहमंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह का भव्य आगमन हुआ. बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित इस विशाल जनसभा की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह यादव ने किया.
सभा में बक्सर से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा, राजपुर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला, डुमरांव से जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह, ब्रह्मपुर से लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय और शाहपुर (आरा) से भाजपा प्रत्याशी राकेश ओझा मंच पर मौजूद रहे. इसके अलावा लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, रालोमो के जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा और हम पार्टी के जिलाध्यक्ष बलिराम कुशवाहा भी उपस्थित थे.
स्वागत भाषण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने सभी प्रत्याशियों को माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया तथा विधानसभा चुनाव में उनकी विजय की कामना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति के मार्ग पर बढ़ रहा है. आने वाले चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के बाद बक्सर भी विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा.
सभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशियों ने कहा कि वे बक्सर, राजपुर, डुमरांव और ब्रह्मपुर के समग्र विकास, लोगों की सुरक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसरों के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने कहा, “देश और बिहार में डबल इंजन की सरकार है. अब यह आपका कर्तव्य है कि आप रुलिंग पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाएं ताकि पूरे शाहाबाद का चहुंमुखी विकास हो सके. मैं आपके बीच 24 घंटे सेवक के रूप में उपस्थित रहूंगा.”
अपने संबोधन में गृहमंत्री अमित शाह ने उमड़े जनसैलाब को देखकर प्रसन्नता जताई और बक्सरवासियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “आप उस धरती के निवासी हैं जहां भगवान श्रीराम ने शिक्षा प्राप्त की थी. यह भूमि पवित्र है और यहां की जनता विकास चाहती है.” शाह ने आगे कहा कि देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है और बक्सर के विकास की रफ्तार को और गति देने के लिए आवश्यक है कि बक्सर से आनंद मिश्रा, राजपुर से संतोष निराला, डुमरांव से राहुल सिंह, ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय और शाहपुर से राकेश ओझा को विजयी बनाया जाए. उन्होंने कहा कि एनडीए की जीत ही विकास की गारंटी है.
सभा में एनडीए के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों से भारी संख्या में कार्यकर्ता और मतदाता शामिल हुए. ऐतिहासिक किला मैदान जनसमूह से खचाखच भरा नजर आया और “जय श्रीराम” तथा “मोदी-शाह जिंदाबाद” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा.







.png)
.gif)








0 Comments