बताया गया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में सीपीआर कितनी उपयोगी होती है और इससे जीवन कैसे बचाया जा सकता है. साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य का महत्व समझाते हुए डॉ. आलम ने कहा कि स्वस्थ मन और शरीर से ही जीवन का संतुलन संभव है.
- डॉ. दिलशाद आलम ने दी सीपीआर की मुफ्त ट्रेनिंग
- दीवाली पूर्व बच्चों को दी मिठाइयां, रोटरी कर रही स्वास्थ्य सेवा का विस्तार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब द्वारा लगातार स्वास्थ्य अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रोटरी की ओर से पीपीएच कैंप के तहत सोमवार को नरेंद्र देव स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर रोटरी के सहयोग से डॉ. दिलशाद आलम ने विद्यालय के लगभग 150 बच्चों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) की मुफ्त ट्रेनिंग दी और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया गया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में सीपीआर कितनी उपयोगी होती है और इससे जीवन कैसे बचाया जा सकता है. साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य का महत्व समझाते हुए डॉ. आलम ने कहा कि स्वस्थ मन और शरीर से ही जीवन का संतुलन संभव है.
इस कार्यक्रम में रोटरी प्रोजेक्ट चेयर रमाशंकर सिंह, सचिव साहिल, रोटरेक्ट राहुल, इम्तियाज अंसारी, अजमेरी, रीना और आशा मौजूद रहीं. विद्यालय की प्राचार्य अंजू जी एवं शिक्षकगणों ने बच्चों को प्रेरित किया कि वे इस ट्रेनिंग से मिले ज्ञान को दूसरों तक पहुंचाएं.
रोटरी क्लब द्वारा यह पीपीएच कैंप पूरे जिले में चलाया जा रहा है. पिछले सप्ताह साबित खिदमत अस्पताल में सर्वाइकल वैक्सीनेशन कैंप एवं जागरूकता अभियान आयोजित किया गया था, वहीं श्री चंद्र मंदिर परिसर में सैकड़ों मरीजों की मुफ्त जांच व परामर्श भी किया गया था.
दीवाली के मौके पर इस कार्यक्रम में करीब 200 बच्चों को मिठाइयां वितरित की गईं. मौके पर अजय उपाध्याय और रंजीत जी ने कहा कि रोटरी लगातार सेवा कार्य कर रही है और उनके विद्यालय में वायरिंग की समस्या दूर करने का आश्वासन रोटरी अध्यक्ष ने दिया है.
डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि रोटरी का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंचाना है. इसी के तहत विभिन्न संस्थानों में लगातार मुफ्त स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे मरीजों को इलाज में काफी सहूलियत मिल रही है.
वीडियो :
0 Comments