रामरेखा घाट पर स्नान के दौरान डूबे युवक का शव अहिरौली घाट से बरामद ..

बताया कि तलाश जारी थी और इसी बीच शव बरामद कर परिजनों को सौंपा गया. घटना के बाद प्रशासन की ओर से घाटों पर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है. पुलिस ने घाटों पर निगरानी बढ़ाई है और लोगों को सुरक्षित तरीके से स्नान करने की सलाह दी जा रही है.






                                         




  • 30 वर्षीय राजू चौबे की गंगा में डूबने से हुई मृत्यु, परिजन और स्थानीय लोग शोक में
  • पुलिस और गोताखोरों ने जुटाई थी तलाश, सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर बढ़ाई गई सतर्कता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के रामरेखा घाट पर स्नान के दौरान डूबे युवक राजू चौबे का शव शनिवार को अहिरौली घाट से बरामद किया गया. बुधवार सुबह लगभग सात बजे रामरेखा घाट पर स्नान कर रहे राजू अचानक गहरे पानी में समा गए और बाहर नहीं निकल सके. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक काफी देर तक बाहर नहीं आया, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. नगर थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम ने घटना की सूचना मिलते ही खोजबीन शुरू कर दी थी. मौके पर राजू के कपड़े गंगा किनारे पड़े हुए मिले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह अकेले स्नान करने आए थे.

बरामद शव की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जरिगांवा निवासी और वर्तमान में पांडेय पट्टी में रह रहे स्वर्गीय कैलाश चौबे के 30 वर्षीय पुत्र राजू चौबे के रूप में हुई. राजू तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. उनकी शादी हो चुकी थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें 3 वर्षीय बच्ची और 5 वर्षीय बच्चा शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू कभी-कभी गंगा स्नान करने जाते थे और इसी दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ.

औद्यौगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि तलाश जारी थी और इसी बीच शव बरामद कर परिजनों को सौंपा गया. घटना के बाद प्रशासन की ओर से घाटों पर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है. पुलिस ने घाटों पर निगरानी बढ़ाई है और लोगों को सुरक्षित तरीके से स्नान करने की सलाह दी जा रही है.











Post a Comment

0 Comments