छठ महापर्व की तैयारी को लेकर चौसा नगर पंचायत टीम ने किया घाटों का निरीक्षण ..

बताया कि चौसा नगर पंचायत छठ महापर्व के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है. श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अस्थायी शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्था, स्वच्छता कर्मियों की तैनाती एवं चिकित्सा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है. 






                                         





- डॉ मनोज कुमार यादव, रानी कुमारी, शंभु भगत  ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
- सफाई, प्रकाश, सुरक्षा और पेयजल व्यवस्था पर दिया जा रहा विशेष ध्यान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर चौसा नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसी क्रम में गुरुवार को चौसा नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण दल में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रानी कुमारी, थाना अध्यक्ष बक्सर मुफस्सिल शंभु भगत तथा मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ. मनोज कुमार यादव संयुक्त रूप से उपस्थित रहे. तीनों अधिकारियों ने चौसा बाजार घाट, मल्लाह टोली घाट, पांडे घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों का दौरा किया और सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की.

निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी रानी कुमारी ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए नगर पंचायत द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, मिट्टी समतलीकरण, पेयजल आपूर्ति तथा जल निकासी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ. मनोज कुमार यादव ने बताया कि चौसा नगर पंचायत छठ महापर्व के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है. श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अस्थायी शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्था, स्वच्छता कर्मियों की तैनाती एवं चिकित्सा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि श्रद्धालु और व्रती पूर्ण श्रद्धा, भक्ति एवं स्वच्छ वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें.

वहीं थाना अध्यक्ष शंभु भगत ने बताया कि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं. घाटों के आसपास पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती होगी. साथ ही यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए विशेष पुलिस टीमों की तैनाती की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. सभी ने मिलकर छठ महापर्व को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई.









Post a Comment

0 Comments