कहा कि जनता डबल इंजन की सरकार से त्रस्त हो चुकी है और इस बार बदलाव के मूड में है. जनता का झुकाव तेजी से इण्डिया गठबंधन की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि डुमरांव में जनता अब विकास, रोजगार और शिक्षा की राजनीति चाहती है.
- डबल इंजन की सरकार से त्रस्त है जनता, इण्डिया गठबंधन को मिल रहा अपार समर्थन
- भाकपा माले प्रत्याशी डॉ. अजीत कुमार सिंह को विजयी बनाने का लिया गया संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव विधानसभा के सभी प्रखंडों में इण्डिया गठबंधन की ओर से कार्यकर्ता कनवेंशन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बक्सर लोकसभा सांसद सुधाकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने की, जबकि संचालन इण्डिया गठबंधन से भाकपा माले प्रत्याशी डॉ. अजीत कुमार सिंह ने किया.
कन्वेंशन को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि जनता डबल इंजन की सरकार से त्रस्त हो चुकी है और इस बार बदलाव के मूड में है. जनता का झुकाव तेजी से इण्डिया गठबंधन की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि डुमरांव में जनता अब विकास, रोजगार और शिक्षा की राजनीति चाहती है.
कार्यक्रम में वीआईपी के प्रभुनाथ चौधरी, भाकपा माले जिला सचिव नवीन कुमार, सीपीआई के जिला सचिव जितेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता आशुतोष त्रिपाठी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे. वक्ताओं ने कहा कि इण्डिया गठबंधन एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू गठबंधन को करारी शिकस्त देगा.
कार्यकर्ता कन्वेंशन में राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, वीआईपी, सीपीआई और सीपीएम के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. सभी ने एक स्वर में इण्डिया गठबंधन से भाकपा माले प्रत्याशी डॉ. अजीत कुमार सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख सतेंद्र यादव, शारदा यादव, नागेंद्र सिंह, बीरेंद्र मुखिया, रामप्रवेश यादव, मनोज ठाकुर, मुन्ना खां, दिलीप यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रमुख अंकित यदुवंशी, ललन प्रसाद, बीरेंद्र सिंह, हरेंद्र राम, गुडु यादव, धर्मदेव सिंह, संतोष भारती, ललन राम, कन्हैया पासवान समेत सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.







.png)
.gif)









0 Comments