बक्सर में पहली बार 14 कैरेट ज्वैलरी की शुरुआत, आरके ज्वैलर्स ने बढ़ाया कदम ..

ग्राहकों की जरूरतों और बजट को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है. दुकानदारों के अनुसार 14 कैरेट ज्वैलरी की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी कीमत कम और चमक ज्यादा होती है. सोना हल्का होने के कारण इसकी कीमत 22 कैरेट की तुलना में काफी कम रहती है.


 





                                         




  • बक्सर में केवल आरके ज्वैलर्स पर मिलेगी Government Certified 14 कैरेट ज्वैलरी
  • कम कीमत, ज्यादा चमक और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ ग्राहकों को मिल रहा भरोसा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शहर के ज्वेलरी बाजार में बड़ा बदलाव लाते हुए पुराना चौक स्थित आरके ज्वैलर्स ने पहली बार बक्सर में 14 कैरेट सरकारी प्रमाणित ज्वैलरी की बिक्री शुरू कर दी है. खास बात यह है कि यह ज्वैलरी केवल ऑर्डर पर उपलब्ध होगी और फिलहाल बक्सर में इसे उपलब्ध कराने वाला एकमात्र स्टोर आरके ज्वैलर्स है. दुकान संचालक के अनुसार, इसका उद्देश्य है कि शहर का हर परिवार कम कीमत में बेहतर और भरोसेमंद ज्वैलरी खरीद सके.

आरके ज्वैलर्स की ओर से बताया गया कि 14 कैरेट ज्वैलरी को ग्राहकों की जरूरतों और बजट को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है. दुकानदारों के अनुसार 14 कैरेट ज्वैलरी की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी कीमत कम और चमक ज्यादा होती है. सोना हल्का होने के कारण इसकी कीमत 22 कैरेट की तुलना में काफी कम रहती है, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यह एक किफायती विकल्प बन जाता है.

इसके अलावा 14 कैरेट ज्वैलरी मजबूत और टिकाऊ होती है. इसमें सोना और अन्य धातुओं का संतुलित मिश्रण होने से यह जल्दी टूटती नहीं और रोजमर्रा में पहनने के लिए बिल्कुल उपयुक्त रहती है. डिजाइन की बात करें तो आरके ज्वैलर्स पर 14 कैरेट में मिलने वाले डिज़ाइन मॉडर्न, आकर्षक और हल्के वजन वाले होंगे, जिन्हें विशेष रूप से युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आरके ज्वैलर्स पर मिलने वाली हर ज्वैलरी सरकारी प्रमाणित (Govt. Certified) होगी. प्रत्येक उत्पाद के साथ ग्राहक को बिल और हॉलमार्क मिलेगा, जिससे खरीदारी पूरी तरह भरोसेमंद बन जाती है.

स्टोर ने बताया कि बढ़ती सोने की कीमतों के बीच लोग ज्वैलरी खरीदने से हिचकिचाते हैं. ऐसे में 14 कैरेट ज्वैलरी उनके बजट में फिट बैठती है और उनकी पसंद को भी पूरा करती है. आरके ज्वैलर्स का कहना है कि अब बक्सर के लोगों के सपनों और सोने की ऊँची कीमतों के बीच कोई दूरी नहीं रहेगी.

Mobile – 9572031045
Address – RajKishore Gold Jewellery, Purana Chowk, Buxar – 802101










Post a Comment

0 Comments