बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 50 वर्षीय महिला की मौत ठंड लगने अथवा हृदयघात की वजह से हुई हो सकती है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी तरह के चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, इसलिए हत्या की आशंका पर अंतिम निर्णय पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही किया जाएगा.
ओरवार गांव के वनशप्ती के पास पीपल के पेड़ के नीचे मिला शव
राजपुर थाने की पुलिस ने शुरू की जांच, थानाध्यक्ष ने बताई प्रारंभिक आशंका
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के ओरवार गांव स्थित वनशप्ती नामक स्थान पर सोमवार को एक अधेड़ उम्र की अज्ञात महिला की लाश खेतों के बीच पीपल के पेड़ के नीचे मिलने से इलाके में हलचल मच गई. महिला का शव सबसे पहले ग्रामीणों की नजर में आया, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. प्रारंभिक तौर पर शव को देखकर हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई गई थी.
सूचना मिलते ही राजपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही महिला की पहचान के प्रयास भी जारी हैं.
मामले में राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 50 वर्षीय महिला की मौत ठंड लगने अथवा हृदयघात की वजह से हुई हो सकती है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी तरह के चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, इसलिए हत्या की आशंका पर अंतिम निर्णय पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही किया जाएगा.
फिलहाल शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और आसपास के थाना क्षेत्रों को भी महिला की पहचान के संबंध में सूचना भेज दी गई है. पुलिस प्रत्येक पहलू पर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है.







.png)
.gif)







0 Comments