कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा, “यह भीड़ सिर्फ दिखावे की नहीं है, इस बार यह भीड़ वोट में बदलेगी.” मौर्य ने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो प्यार और विश्वास दिया है, वह आने वाले चुनाव में बसपा की जीत सुनिश्चित करेगा.
- सारीमपुर में बसपा प्रत्याशी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
- बोले अभिमन्यु मौर्य, “इस बार भीड़ वोट में बदलेगी”
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सारीमपुर में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अभिमन्यु मौर्य की जनसभा में अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली. खास बात यह रही कि यह सभा उसी स्थान पर आयोजित की गई जहां हाल ही में कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी के समर्थन में अफजाल अंसारी ने सभा की थी. इस बार वही मंच और वही मैदान बसपा समर्थकों के नारों से गूंज उठा.
जनसभा को संबोधित करते हुए अभिमन्यु मौर्य ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा, “यह भीड़ सिर्फ दिखावे की नहीं है, इस बार यह भीड़ वोट में बदलेगी.” मौर्य ने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो प्यार और विश्वास दिया है, वह आने वाले चुनाव में बसपा की जीत सुनिश्चित करेगा.
सभा में पहुंचे स्थानीय लोगों ने कहा कि अभिमन्यु मौर्य का जनसंपर्क अभियान लगातार प्रभावी हो रहा है. गांव-गांव में लोग उनके समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं की बड़ी उपस्थिति ने इसे एक प्रभावशाली सभा बना दिया.
कार्यक्रम के दौरान मंच से बसपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब जनता झूठे वादों से थक चुकी है और एक ऐसे उम्मीदवार की तलाश में है जो विकास के मुद्दों पर काम करे. अभिमन्यु मौर्य ने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और विकास की गंगा बहाएंगे. सभा समाप्त होते-होते पूरे क्षेत्र में बसपा समर्थकों का उत्साह चरम पर था.







.png)
.gif)







0 Comments