मुख्य पुजारी लाला बाबा ने बताया कि श्री गंगा आरती सेवा समिति ट्रस्ट के सौजन्य से आरती वैदिक मंत्रोच्चारण और पूर्ण धार्मिक विधि-विधान के साथ सम्पन्न होगी. उन्होंने कहा कि यह केवल पूजा-अर्चना नहीं, बल्कि गंगा मैया के प्रति हमारी आस्था और सनातन परंपरा का उत्सव है.
– विश्वामित्र सेना के तत्वावधान में होगा भव्य आयोजन, घाट पर जगमगाएंगे दीप
– वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न होगी आरती, तैयारियां पूरी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : देव-दीपावली के पावन अवसर पर बक्सर की पवित्र धरती भक्ति और आस्था की रोशनी से आलोकित होने जा रही है. विश्वामित्र सेना के तत्वावधान में 5 नवंबर की संध्या 5:30 बजे से रामरेखा घाट स्थित पुराने विवाह मंडप परिसर में गंगा महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर गंगा तट दीपों की अनगिनत लौ से जगमगाएगा और पूरा वातावरण भक्ति के रंग में रंग जाएगा.
आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. विश्वामित्र सेना के कार्यकर्ता श्रद्धा और समर्पण के साथ इस दिव्य कार्यक्रम के संचालन में जुटे हुए हैं. कार्यक्रम के मुख्य पुजारी लाला बाबा ने बताया कि श्री गंगा आरती सेवा समिति ट्रस्ट के सौजन्य से आरती वैदिक मंत्रोच्चारण और पूर्ण धार्मिक विधि-विधान के साथ सम्पन्न होगी. उन्होंने कहा कि यह केवल पूजा-अर्चना नहीं, बल्कि गंगा मैया के प्रति हमारी आस्था और सनातन परंपरा का उत्सव है.
विश्वामित्र सेना ने श्रद्धालुओं और नगरवासियों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर दीप प्रज्वलित करें और आरती में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करें. संस्था के सदस्यों का कहना है कि गंगा तट पर दीपों की लौ और वैदिक ध्वनियों से पूरा बक्सर भक्ति में डूब जाएगा.
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा, “गंगा हमारी संस्कृति की आत्मा हैं और बक्सर की भूमि स्वयं महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि रही है. देव-दीपावली के अवसर पर आयोजित यह गंगा आरती सनातन धर्म की मूल चेतना को पुनः जागृत करने का संकल्प है. हम गंगा की महिमा और हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रति समर्पण का संदेश देना चाहते हैं.”
हर वर्ष की तरह इस बार भी बक्सर का गंगा तट दीपों की झिलमिल रोशनी से जगमगाएगा. श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर उत्साह चरम पर है. वहीं प्रशासन और समिति की ओर से सुरक्षा व व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं ताकि श्रद्धालु शांति और श्रद्धा के साथ इस पावन अवसर में शामिल हो सकें.







.png)
.gif)







0 Comments